ज़िन्दगी सरल है पर आसान नहीं

15-09-2022

ज़िन्दगी सरल है पर आसान नहीं

डॉ. सुशील कुमार शर्मा (अंक: 213, सितम्बर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

शर्मा जी बहुत सीधे साधे एवम सरल इंसान थे न कोई शौक़ न कोई बुरी आदत जो ईश्वर देता उस पर संतोष कर लेने वाले उन्हें अपनी ज़िन्दगी से कोई शिकायत नहीं थी। 

पंडताई से जितना आ जाता है उससे गुज़ारा चलता रहता है। 

“बाबूजी हमें स्कूल की फ़ीस भरनी है पैसे चाहिए,” बेटे ने सहमते हुए कहा। 

“बाबूजी हमें भी पुस्तकें चाहिए हर दिन डाँट पड़ती है,”बेटी ने भी अपनी माँग रख दी। 

“गेहूँ भी ख़त्म हो गया है,” पत्नी की आवाज़ आई। 

“बेटा मेरी दवाई भी ख़त्म हो गई हैं,” पिता की काँपती आवाज़ आई। 

“बेटा खाना खाले,” माँ की आवाज़ सुनकर शर्मा जी मुस्कुराए। 

सोचने लगे ज़िन्दगी सरल है पर आसान नहीं। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सामाजिक आलेख
गीत-नवगीत
दोहे
काव्य नाटक
कविता
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
यात्रा वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में