बड़ी गहन पीड़ा से गुज़रा, मेरा अंतर्मन है

01-11-2021

बड़ी गहन पीड़ा से गुज़रा, मेरा अंतर्मन है

डॉ. सुशील कुमार शर्मा (अंक: 192, नवम्बर प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

सार छंद आधारित गीतिका

 

बड़ी गहन पीड़ा से गुज़रा, मेरा अंतर्मन है
कितना दुष्कर और भयावह, देखो ये जीवन है
 
छला गया हर बार मुझे ही, ऐसा क्यों होता है
जिसको तुम अपना कहते हो, उस में दूजापन है
 
सोचा कब था दर्द मिलेगा, साँझा वो सपने थे
आँख खुली तो हमने पाया, मरुथल वो मधुवन है
 
बहुत घुटन है अंदर अंदर, कैसे बाहर निकलूँ
निशा तिमिरमय डूबी भीगी, टूटा टूटा मन है
 
कब तक यूँ हो रोओगे तुम, यूँ हिम्मत मत हारो
मन को आशाओं से साधो, हरा भरा आँगन है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सामाजिक आलेख
गीत-नवगीत
दोहे
काव्य नाटक
कविता
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
यात्रा वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में