कोई हमारी भी सुनेगा

15-11-2021

कोई हमारी भी सुनेगा

डॉ. सुशील कुमार शर्मा (अंक: 193, नवम्बर द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

"आप सभी बड़े लोग क्या हम बच्चों की कभी सुनेगें?" दिनेश जो कि बाल दिवस के अवसर पर भाषण देने खड़ा हुआ था अचानक मंच की और मुड़ कर बोला।

मुख्य अतिथि कलेक्टर महोदय मुस्कुराये बोले, "हाँ बेटा बोलो।"

"आप लोगों ने हमारे सभी अधिकार छीन लिए हैं," दिनेश की आँखों में आक्रोश था।

"दिनेश क्या बोल रहे हो तुम बेटा, तुम्हारे कौन से अधिकार हम लोगों ने छीने हैं," प्रधानपाठक महोदय हतप्रभ थे।

"हम कितने बजे उठें?

"हम क्या खाएँ?

"हम क्या पहनें?

"हम कैसे दिखें?

"हम कैसे उठें, कैसे बैठें?

"हम क्या पढ़ें क्या लिखें?

"कब खेलें?

"कब सोएँ?

"यहाँ तक की हम कब साँसें लें आख़िर क्यों?

"ये भी आप सभी बड़े तय करते हैं

"घर में बाहर, स्कूल में हर जगह सिर्फ डाँटें, सीखें और अनुशासन के ताले।

"हम लोगों के भी मन हैं, इच्छाएँ हैं, कल्पनाएँ हैं, योजनाएँ हैं।

"क्या कभी उनको साकार करने का हमें मौक़ा मिलेगा?

"या हम भी यूँ ही बड़े होकर आप जैसे हो जाएँगे।

"हमारा बचपन कब तक आपकी अपेक्षाओं को ढोता रहेगा?

"प्लीज़ हमको इस क़ैद से मुक्त कर दो।"

पूरे हाल में सन्नाटा था सभी बड़ों के चेहरे झुके हुए थे।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

काव्य नाटक
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
सामाजिक आलेख
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में