है उजाले का निमंत्रण...

01-10-2019

है उजाले का निमंत्रण...

डॉ. सुशील कुमार शर्मा

है उजाले का निमंत्रण क्यों तमस की बात हो 
आज तम को हम मिटाएँ फिर नवल शुरुआत हो

 

हर निशा तम को समेटे द्वार पर मेरे खड़ी
रक्त को अपना जला कर सुबह की शुरुआत हो

 

आज सूरज सुबह से ही उन सवालों में घिरा
चाँदनी अब चीखती है रौशनी की बात हो

 

है अगर विद्रोह का स्वर तो भला मैं क्या करूँ
सच कहूँगा मैं हमेशा चाहे मेरी मात हो

 

दीप हूँ लड़ता रहूँगा इन अँधेरों से सदा
हो उजाला हर नगर में चाहे कितनी रात हो

 

राह में मेरी हमेशा शूल कंटक पीर हैं
पाँव अब रुकने नहीं हैं चाहे झँझावात हो

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

गीत-नवगीत
कविता
काव्य नाटक
सामाजिक आलेख
दोहे
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
यात्रा वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में