मैं और स्व में अंतर

01-09-2022

मैं और स्व में अंतर

डॉ. सुशील कुमार शर्मा (अंक: 212, सितम्बर प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

मैं हूँ अथवा हूँ नहीं, ये सवाल अति गूढ़। 
जिसको यह उत्तर मिला, वही ज्ञान आरूढ़॥ 
 
“मैं” मेरा अस्तित्व है, “मैं” मेरा अभिमान। 
“मैं” से जो बाहर गया, वो बन गया महान॥ 
 
अहंकार ही सृष्टि का, होता सिरजन हार। 
अहंकार “मैं” में बसे, बन कर मूक विकार॥ 
 
“मैं” के अंदर ही छुपा, जन्म मृत्यु का भेद। 
जो “मैं” से बाहर हुए, बंद हुए सब छेद॥ 
 
मन मलंग “मैं” में रमे, “मैं” ही मन का मीत। 
“मैं” को जब हम छोड़ते, मन को जाते जीत॥ 
 
मनुज स्व को पहचान ले, तब “मैं” जाता छूट। 
जो अंतस “मैं” पालते, मन से जाते टूट॥ 

“मैं” से प्रभु अति दूर हैं, “मैं” पथ कंटक शूल। 
जब “मैं” ही मुझमें रहें, मैं सब जाता भूल॥ 

मैं, मन, माया साथ हैं, स्व रहे प्रभु के पास। 
मन से मैं, माया हटे, मन बनता प्रभु दास॥ 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

काव्य नाटक
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
सामाजिक आलेख
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में