नदी तुम समय हो

15-01-2026

नदी तुम समय हो

डॉ. सुशील कुमार शर्मा (अंक: 292, जनवरी द्वितीय, 2026 में प्रकाशित)

 

नदी, 
तुम केवल जल नहीं हो
तुम समय हो, जो ठहरता नहीं
टूटता नहीं
बस
बहता रहता है। 
 
तुम्हारे रास्ते में
पहाड़ आते हैं, पत्थर, काँटे
और मनुष्य की
लालच से भरी, दीवारें। 
फिर भी तुम
अपनी दिशा नहीं छोड़ती। 
 
तुम जानती हो कि रुक जाना
मृत्यु है
और बहते रहना ही जीवन। 
 
कभी
तुम्हारा वेग प्रलय कहलाता है
कभी तुम्हारी शान्ति करुणा। 
पर हर रूप में
तुम
सृजन हो। 
 
तुम्हारे जल में
पूर्वजों की स्मृतियाँ बहती हैं
उनके श्रम, उनकी प्यास
उनकी प्रार्थनाएँ। 
तुम
इतिहास को अपने भीतर
चुपचाप सँभाले रखती हो। 
 
जब तुम्हें
कंक्रीट में बाँधा जाता है
जब तुम्हारा प्रवाह
लाभ और सुविधा में
तौला जाता है
तब सिर्फ़ नदी नहीं
संवेदना भी
सूखने लगती है। 
 
तुम्हारे सूखने से
धरती की नसें सिकुड़ती हैं
और मनुष्य
अंदर से रेगिस्तान बनने लगता है। 
 
नदी
तुमसे कोई
चमत्कार नहीं चाहता
बस इतना चाहता है
कि तुम
अपनी तरह बहती रहो। 
 
तुम्हारा बहना
हमारे भीतर जीवित रहने की
इच्छा को
जगाए रखता है। 
 
इसलिए
हे नदी
मत रुको, मत थको
मत मरो। 
 
क्योंकि
जब तक तुम बहती रहोगी
तब तक
जीवन किसी न किसी रूप में
सम्भव रहेगा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
कविता
कविता-मुक्तक
साहित्यिक आलेख
सांस्कृतिक आलेख
दोहे
काम की बात
सामाजिक आलेख
कविता - हाइकु
ऐतिहासिक
कविता - क्षणिका
चिन्तन
लघुकथा
व्यक्ति चित्र
किशोर साहित्य कहानी
सांस्कृतिक कथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ललित निबन्ध
गीत-नवगीत
स्वास्थ्य
स्मृति लेख
खण्डकाव्य
बाल साहित्य कविता
नाटक
रेखाचित्र
काव्य नाटक
यात्रा वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
अनूदित कविता
किशोर साहित्य कविता
एकांकी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में