मैं वो नहीं

15-03-2025

मैं वो नहीं

डॉ. सुशील कुमार शर्मा (अंक: 273, मार्च द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

विश्व महिला दिवस पर मातृशक्ति को समर्पित

 

सपने भी सहमे हैं मेरे
कल्पनाओं में क्रांति है। 
सन्नाटे के सृजन में
सब मैंने बुना
तुमने सिर्फ़ गाँठ बाँधी
और सब कुछ तुम्हारा था। 
 
शब्दों की अंतरध्वनियों
में गूँजते मेरे सवाल
तुमने कभी नहीं सुने। 
साँचे-ढले समाज की
अकम्पित निर्ममता
हब्बा से आज तक
छलती रही मुझे
और तुम बने रहे भगवान। 
 
हाँकते रहे मुझे
उनींदी भोर से सिसकती रात तक
उड़ेलते रहे
अपने अस्तित्व का ज़हर
प्यार का नाम देकर। 
हाँ तुमने गहा था मुझे
लेकिन मुझे छोड़ कर
साथ ले गए सिर्फ़ मेरी देह
उस देह से तुमने उपजा लिए
अनगिन रिश्ते
जिह्वा ललन लालसाएँ
मैं तो अभी भी बैठी हूँ
वहीं अकेली, अधूरी
अंतहीन, अनकही। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

गीत-नवगीत
कविता
सामाजिक आलेख
काव्य नाटक
दोहे
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
यात्रा वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में