मिट्टी का घड़ा

01-05-2023

मिट्टी का घड़ा

डॉ. सुशील कुमार शर्मा (अंक: 228, मई प्रथम, 2023 में प्रकाशित)


(अतुकान्तिका) 

एक मिट्टी का घड़ा
तुम्हारे लिए हो सकता है
बेकार वस्तु
जिसे एक सरसरी निगाह
डाल कर तुम निकल जाते हो
यह सोच कर की
शुद्ध वाटर कूलर का
मिनरल पानी है तुम्हारे घर में। 
 
चिलचिलाती धूप में
अपनी झोंपड़ी के बाहर
चाक पर कँपकँपाते
बूढ़े हाथों से तैयार
उस घड़े में शामिल है
दो वक़्त की रोटी की आशाएँ
उसमें बिंधी है
गिरती झोंपड़ी की चिंता
पर साथ में है
श्रम के साथ जीने की ललक। 
 
तो क्यों न इस गर्मी में
तुम बन जाओ
किसी के जीवन के सहारे
एक छोटी सी सहायता 
जो तुम्हारे चाय पान
के ख़र्च से भी छोटी है। 
 
एक मिट्टी के घड़े में
समाहित हैं
कुछ जीवन, कुछ आशाएँ
कुछ सरोकार
जिनसे तुम्हारा भी एक रिश्ता है
इंसानियत का। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

काव्य नाटक
कविता
गीत-नवगीत
दोहे
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
सामाजिक आलेख
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में