कि बस तुम मेरी हो

15-02-2023

कि बस तुम मेरी हो

डॉ. सुशील कुमार शर्मा (अंक: 223, फरवरी द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

आज कह दो एक बार
कि बस तुम मेरी हो
मुझसे है तुमको प्यार
कि बस तुम मेरी हो।
 
हर पल तुमको चाहा प्यार किया।
न जाने क्यों न इज़हार किया।
तेरे होंठों पर बस मेरा नाम हो।
मेरे सिवा तुझको कोई काम न हो।
 
अपना कह दो मुझको प्यार
कि बस तुम मेरी हो।
 
खिले गुलाबों जैसी तेरी आहट है।
बिन तेरे जीवन में अकुलाहट है।
मेरे लिए बनी हो तुम जीवन में।
क्यों करती हो प्यार मुझे मन ही मन में।
 
दिल में आओ इक बार
कि बस तुम मेरी हो।
 
तेरी राहों में दीवानों से हम निकले
बस तेरी ही बाहों में ये दम निकले।
तू मिल जाये तो मेरी ये दुनिया खिल जाए।
तेरे आँचल में बार बार ये दिल जाए।
 
बिन तेरे ये सूना है संसार
कि तुम बस मेरी हो।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

काव्य नाटक
सामाजिक आलेख
गीत-नवगीत
दोहे
कविता
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
यात्रा वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में