फागुन अब मुझे नहीं रिझाता है

05-03-2016

फागुन अब मुझे नहीं रिझाता है

डॉ. सुशील कुमार शर्मा

फागुन अब मुझे नहीं रिझाता है
जबसे शब्द कोशों में -
प्यार की परिभाषा बदल गई
जब से रंग भूल गए अपनी असलियत
जब से तुम्हारी मुस्कान कुटिल हो गई
जब से प्यार के खनकते स्वर कर्कश हो गये
तब से फागुन अब मुझे नहीं रिझाता है

 

जब से रिश्तों में पैबंद लगने लगे
जब से प्रेम के स्वर मंद पड़ने लगे
जब से अयोग्यताओं का आलिंगन होने लगा
जब से स्पर्श की आकांक्षाओं का पालन होने लगा
जब से प्रेम की परिधियाँ टूटकर बिखरने लगीं
जब से घृणा की बेल बढ़ने लगी
तब से फागुन अब मुझे नहीं रिझाता है
जब से कोई साथ देने का वादा तोड़ गया
जब मेरा मन मुझे नितांत अकेला छोड़ गया
जब से शब्द अपने अनुबंधों से बिखरने लगे
जब से आईने अपने प्रतिबिम्बों से मुकरने लगे
तब से फागुन अब मुझे नहीं रिझाता है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

गीत-नवगीत
कविता
काव्य नाटक
सामाजिक आलेख
दोहे
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
यात्रा वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में