सुनो प्रह्लाद

05-03-2016

सुनो प्रह्लाद

डॉ. सुशील कुमार शर्मा

सुनो प्रह्लाद कैसे लगाऊँ
तुम्हें रंग अबीर
घिरे हो तुम
असंख्य होलिकाओं से
क्या जला सकोगे इन्हें
अपनी बुआ की तरह

 

राजनीति में षड्यंत्र को होली को
शिक्षा को सरे-बाज़ार बेचती होली को
गाँवों को उजाड़ शमशान बनाती होली को
शहरों को कांक्रीट जंगल बनाती होली को
पेड़ों पर आरी चलाती होली को
नदियों को रेगिस्तान बनाती होली को
किसान को मौत से मिलाती होली को
बेटियों को क़त्ल कराती होली को
टीवी चैनलों पर चीखती-चिल्लाती होली को
अपनी विचारधाराओं को दूसरे पर थोपती होली को
रोटिओं के लिए बचपन को तड़पाती होली को
अमीरों को सरताज, ग़रीबों को रौंदती होली को
प्रतिभाओं को पीछे धकेलती होली को
मिसाइलों ,परमाणु बमों से खेलती होली को
खुशियों को बाज़ारों में बेचती होली को
देश द्रोह के नारे लगवाती होली को

 

सुनो प्रह्लाद इन होलिकाओं से कैसे मुक्ति पाओगे

 

कैसे मारोगे देश के अंदर सुलगते दरिंदों को?
कैसे बचाओगे पंखों पर लटकते छात्रों को?
कैसे सहलाओगे भूख से बिलबिलाई आँखों को?
कैसे रोकोगे सीमा पार के आतंकों को?
कैसे रोक पाओगे पर्वतों पर पिघलती बर्फ़ को?
कैसे सह पाओगे सर्द सहमी रातों को?
क्या रोक पाओगे स्याह अँधेरे में लुटती अस्मतों को?
क्या रोक पाओगे तुम रेत के लुटते किनारों को?
क्या रोक पाओगे सलीबों पर लटकते किसानों को?
क्या रोक सकोगे संसद में राजनीति के हंगामें को?

 

मुझे मालूम है तुम
इन होलिकाओं से घिरे हो अभिमन्यु की तरह
फिर कोशिश करेंगी यह होलिकाएँ तुम्हें जलाने की
अनंत वर्षों से तुम इन से बचते आ रहे हो
क्या इस वर्ष भी बच पाओगे?

 

अगर इन से बच सको तो आना मेरे पास
ले आना प्रेम का गुलाल
हम खेलेंगे फगुनिया होली

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

काव्य नाटक
गीत-नवगीत
कविता
दोहे
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
सामाजिक आलेख
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में