इंसाफ़

राजीव डोगरा ’विमल’ (अंक: 182, जून प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

काल कहीं दूर नहीं है
आसपास ही घूम रहा है,
देख रहा है
सबकी भावनाओं को,
परख रहा है सब की
डगमगाती आस्थाओं को,
देख रहा है
मानव से दानव बने
इंसान की चलाकियों को।
 
काल झाँक रहा है
खिड़कियों से दरवाज़ों से
उसी तरह
जिस तरह तुम झाँकते हो
दूसरों की बहू बेटियों को।
बस फ़र्क़ इतना है
काल झाँक रहा है
तुम्हारे किए गए गुनाहों को।
और तुम आज भी छिपा रहे हो
अपनी गंदी निगाहों को।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
बाल साहित्य कविता
सामाजिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में