बेईमान व्यक्तित्व 

15-12-2024

बेईमान व्यक्तित्व 

राजीव डोगरा ’विमल’ (अंक: 267, दिसंबर द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

वक़्त का व्यक्तित्व है 
वरना कौन जानता
यहाँ किसी को? 
 
पद की गरिमा है 
वरना कौन करता 
यहाँ सम्मान किसी का? 
 
दिल की हसरत है 
वरना कौन करता 
यहाँ इश्क़ किसी को? 
 
दुआ होती क़ुबूल यहाँ 
वरना कौन करता 
यहाँ बंदगी ख़ुदा की? 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
बाल साहित्य कविता
नज़्म
सामाजिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में