विद्यालय स्मृति 

01-04-2025

विद्यालय स्मृति 

राजीव डोगरा ’विमल’ (अंक: 274, अप्रैल प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

 

आओ कभी फिर विद्यालय की 
दहलीज़ पर दोबारा 
तुम्हें वह सब नये-पुराने 
ख़्वाब मिलेंगे। 
 
आओ कभी फिर शिक्षालय की 
देहली पर दोबारा
तुम्हें शिक्षक की डाँट के बाद 
प्यार की परछाईं नज़र आएगी। 
 
आओ कभी फिर ज्ञानमंदिर की 
डेहरी पर दोबारा
तुम्हें जीवन को राह दिखाती
शिक्षक की आवाज़ आएगी। 
 
आओ कभी फिर विद्या मंदिर की 
चौखट पर दोबारा
तुम्हें ज्ञान का दीप जलाते हुआ 
शिक्षक की कर्मठता नज़र आएगी। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
किशोर साहित्य कविता
नज़्म
बाल साहित्य कविता
सामाजिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में