नवग्रह

राजीव डोगरा ’विमल’ (अंक: 291, जनवरी प्रथम, 2026 में प्रकाशित)

 

वो केतु की तरह 
सब कुछ जानते हैं
मैं राहु की तरह भ्रम
फिर भी फैलाता हूँ। 
 
वो बुद्ध की तरह
बुद्धि का तर्क लगाते हैं
मैं मंगल की तरह ज़िद्दी
ज़िद कर माँ काली से सब माँगता हूँ। 
 
वो शुक्र की तरह
मिथ्या प्रेमपाश में फँसते हैं
मैं शनि की तरह
कर्म कर सब भाग्य में लिखता हूँ। 
 
वो चाँद की तरह
सबको मोहक लगते हैं
मैं सूर्य की तरह जलकर
योग अग्नि में तपता हूँ। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
किशोर साहित्य कहानी
नज़्म
बाल साहित्य कविता
लघुकथा
किशोर साहित्य कविता
सामाजिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में