अकेलापन

01-12-2020

अकेलापन

राजीव डोगरा ’विमल’ (अंक: 170, दिसंबर प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

कुछ समझा नहीं आता
क्या हो रहा है
और क्या नहीं हो रहा,
बिगड़े हुए लोगों की तरह
हर जज़्बात
बिगड़ गया हैं,
बिखरे हुए ख़्वाबों की तरह
हर रिश्ता
बिखर गया है,
सँभालने की कोशिश तो बहुत की
टूटते हुए हर पल को
मगर समय की तराजू में
सब कुछ
ख़ुद ही तुलता चला गया।
कोई अपना पराया बना
तो कोई पराया अपना बना
मगर समय की दरारों में
हर कोई फ़ासले भरता हुआ
चलता चला गया।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
बाल साहित्य कविता
सामाजिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में