यह देश हमारा है

15-05-2025

यह देश हमारा है

हेमन्त कुमार शर्मा (अंक: 277, मई द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

यह देश हमारा है,
हम सब का सहारा है।
सिक्ख, ईसाई, हिन्दू,
मुस्लिम को प्यारा है।
 
कोई बंगाली,
कोई पंजाबी,
कोई गुजराती,
यह हिन्दुस्तान,
यह गुलदस्ता
यह सबसे न्यारा है।
 
यहाँ वीर हमीद से होते हैं,
देशभक्त बिस्मिल से होते हैं।
उधम से लक्ष्य पाने वाले,
भक्त से बहरों को सुनाने वाले,
माँ भारती के वीर हैं,
यह धरा वंदनीय स्थान हमारा है ।
यह देश हमारा है,
हम सबका सहारा है।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
लघुकथा
कविता
सजल
नज़्म
ग़ज़ल
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सांस्कृतिक कथा
चिन्तन
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में