नाम याद आता है पीड़ा के क्षण में

15-02-2025

नाम याद आता है पीड़ा के क्षण में

हेमन्त कुमार शर्मा (अंक: 271, फरवरी द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

कई दिन से तुमसे राफ़्ता नहीं था, 
यों कहें नए ग़म से वास्ता नहीं था। 
 
नाम याद आता है पीड़ा के क्षण में, 
दिखता अदृश्य जब रास्ता नहीं था। 
 
बेक़रारी दिल से जाती नहीं अब तो, 
बेफ़िक्र था उस वक़्त जानता नहीं था। 
 
मेरे मरने पर कुछ लोग तो दुखी होंगे, 
यह बात बिल्कुल भी मानता नहीं था। 
 
कुछ रो कर मना लेते जाने वाले को, 
ऐसी बनावट से मन वाबस्ता नहीं था। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
सजल
कविता
नज़्म
ग़ज़ल
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सांस्कृतिक कथा
चिन्तन
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में