बात इतनी सी थी
हेमन्त कुमार शर्मा
“अब जाने का मन बना ही लिया है। तुम्हारी माँ है, ज़िद्दी तो तुम्हारी ही तरह होगी। कितना समझाया तुमने पर महारानी अड़ी हैं अपनी बात पर . . .,”आशा ने धोए हुए कपड़े तह लगा कर अलमारी में रखते कहा।
“श . . . श . . . ज़रा धीरे बोलो सुन लेंगी।”
“तुम डरते होगे मैं नहीं,” आँखों में आए आँसू पल्लू से पोंछते हुए वह बोली।
यूँ आशा जब से ब्याह कर रमन के घर आई तब से उसकी माँ से खटपट चलती ही रहती थी। परन्तु दोनों का आपस में एक स्नेह धागा भी बँध गया था। जब ख़ानदानी मकान से अपने नये घर में शिफ़्ट हुए माँ को आशा ज़बरदस्ती अपने साथ ले आई थी। वह भली-भाँति जानती थी कि रमन सबसे छोटा था पर माँ के साथ लगाव सबसे अधिक। दूसरे भाई उसकी ठीक से सेवा-सुश्रुषा करते भी हैं . . . सन्देह था। नये घर में गृहस्थ दो से चार हो गये। बच्चे दादी के प्यार, लाड़ में थोड़े बिगड़ भी गये या कहें दादी के लाड़ले हो गये।
बन्नी, जो छोटी थी, अम्मू उससे दो साल बड़ा। कल की ही बात थी। अम्मू ने होमवर्क नहीं किया। आशा ने कई बार याद दिलाया। पर महाशय टालते रहे। सुबह स्कूल बस आने के समय याद आया। जाने से मना करने लगा मैडम के डर से। होमवर्क नहीं किया डाँट पड़ेगी। मुश्किल से स्कूल भेजा।
आशा ने घर आकर रमन की माँ से ख़ूब झगड़ा किया कि उन्होंने ही बच्चों को सिर पर चढ़ा रखा था। पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते। वह उनका पक्ष लेकर बिगाड़ रही थी।
वह सुनती रही और मौन। वह सारा दिन बेचैनी से बिस्तर पर करवट बदलती रही और बाहर जाकर देखती रमन आया कि नहीं। दोपहर का खाना भी लौटा दिया।
आशा अभी भी ग़ुस्से में थी। उसने कटाक्ष किया, “जब महारानी को भूख लगेगी अपने आप खा लेंगी।” वह फिर भी ना बोली। शायद गहरे मन में चोट लगी थी।
रमन के दफ़्तर से आने पर माँ ज़िद पर अड़ गई उसे रमेश, जो उसका बड़ा बेटा था, के पास रहने को भेज दे।
“माँ क्या कुछ बात है, बताओ। क्या आशा ने कुछ कह दिया?”
“नहीं, बस मैं . . . रमेश जब पिछली दफ़ा आया था अपने पास रहने के लिए बार-बार कह रहा था और काफ़ी दिन हो गए हैं तुम्हारे घर में र . . .”
“तुम्हारे घर में?” बात काटते हुए रमन ने कहा, “यह घर तुम्हारा नहीं है क्या? मुझसे कोई भूल हो गई क्या? माँ बन्नी और अम्मू तुम्हारे बिना कैसे रहेंगे? तुम्हारे ही तो लंगूर हैं,” माँ के गले लग रोने लगा।
माँ अनुनय विनय, बच्चों के मनाने, किसी भी प्रकार से ना मानी। आशा यह सब देखती रही पर एक संकोच उसे बाँधे हुए था। वह माँ से एक भी शब्द ना बोली। शायद क्रोध अहंकार में तब्दील हो गया था। कौन झुके का मसला बन गया।
आज जाने का समय भी आ गया। रमन ने कैब बुक की हुई थी। वह पहुँच गई। वह ख़ुद ही माँ को रमेश के पास छोड़ने वाला था। आशा ने आगे बढ़ के माँ के पैर छुए।
“बच्चों का ख़्याल रखना,” इतना ही कहा और बच्चों को देखकर भावुक हो रोने लगी।
आशा ने जैसे ही देखा वह माँ के गले लगकर फूट कर रो पड़ी और बार-बार ‘माँ मुझे माफ़ कर दो’, ‘माँ मुझे माफ़ कर दो' दोहराती रही।
रमन एकटक देखता रहा। बच्चे भी माँ और दादी के साथ लिपट गए। तुरन्त कैब वाले से सामान वापस रखवाया।
“ले अपना पूरा किराया और ऊपर से सौ रुपए, जाना कैंसिल।”
रमन प्रसन्न हो उठा। आशा और बच्चे माँ को खींच कर घर के भीतर ले गए।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- सजल
-
- अगर प्रश्नों के उत्तर मिल जाते
- अब किस को जा कर ख़बर लिखाएँ
- अब क्या लिखूंँ
- इधर गाँव जा रहा है
- इस प्रेम मार्ग की बात न पूछ
- इस शहर की कोई बात कहो
- उठोगे अगर
- उसने हर बात निशाने पे कही
- एक इम्तिहान में है
- एक फ़ैसला रुका हुआ है
- कहीं कभी तो कोई रास्ता निकलेगा
- कोई एक बेचैनी सी
- चर्चा आम थी
- जिसके ग़म में तुम बिखरे हो
- डूब जाएगा सारा जहाँ
- नाम याद आता है पीड़ा के क्षण में
- पार हाला है
- बाक़ी कहानी रहनी चाहिए
- मेरी बात का भरोसा करो
- मैं भी तमगे लगा के फिरता हूँ
- वह पथ अगम्य
- सब अपनी कही पत्थरों से
- ज़िन्दगी के गीतों की नुमाइश
- कविता
-
- अगर जीवन फूल होता
- अपने अन्दर
- अब इस पेड़ की बारी है
- आँसू भी खारे हैं
- एक पटाखा फूट गया
- और भी थोड़ा रहेगा
- कल्पना नहीं करता
- कहते कहते चुप हो गया
- काग़ज़ की कश्ती
- किसान की गत
- कोई ढूँढ़ने जाए कहाँ
- क्या हो सकता है क्या होना चाहिए
- क्षण को नापने के लिए
- खिल गया काँटों के बीच
- गाता हूँ पीड़ा को
- घन का आँचल
- जानता हूँ कितना आज्ञाकारी है
- जीवन की पहेली
- जीवन में
- तुम चाँद हो
- तू कुछ तो बोल
- दरिया है समन्दर नहीं
- दिन उजाला
- देखते। हारे कौन?
- नगर के अरण्य में
- नगर से दूर एकांत में
- नदी के पार जाना है
- पर स्वयं ही समझ न पाया
- पाणि से छुआ
- पानी में मिल जाएँगे
- पीड़ा क्या कूकती भी है?
- प्रभात हुई
- प्रेम की कसौटी पर
- बहुत कम बदलते हैं
- बहुत हुई अब याद
- बूँद
- मन इन्द्रधनुष
- मन की विजय
- मुझे विचार करना पड़ता है
- मेरा किरदार मुझे पता नहीं
- मैं भी बच्चे की तरह रोना चाहता हूँ
- मैं रास्ता हो गया हूँ
- मैंने भी एक किताब लिखी है
- राम का अस्तित्व
- रेत में दुख की
- वर्षा
- वह बड़ा धुरंधर है
- वो साइकिल
- शहर चला थक कर कोई
- शाह हो या हो फ़क़ीर
- सब भ्रम है
- सब ग़म घिर आए
- साधारण रंग नहीं है यह
- सितम कितने बयाँ
- सुहानी बातें
- हद वालों को बेहद वाला चाहिए
- ख़ुदा इतना तो कर
- नज़्म
- कहानी
- ग़ज़ल
- लघुकथा
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- सांस्कृतिक कथा
- चिन्तन
- ललित निबन्ध
- विडियो
-
- ऑडियो
-