कौन कहता है कि ख़ुश नहीं

01-02-2026

कौन कहता है कि ख़ुश नहीं

हेमन्त कुमार शर्मा (अंक: 293, फरवरी प्रथम, 2026 में प्रकाशित)

 

कौन कहता है कि ख़ुश नहीं, 
बस मुस्कुराने का मन नहीं। 
 
हैरानी भी हुई अफ़सोस भी, 
जो मेरा था वह मेरा अब नहीं। 
 
इधर अफ़वाह तारी मिलने की, 
उधर शक्ल देखना भी पसंद नहीं। 
 
भाई भाई कहता है वह मुँह पर, 
समझ लेना वह भाई बिल्कुल नहीं। 
 
छोड़ दिया है अब मन को समझाना, 
किसी बात पर मन अनमन नहीं।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

नज़्म
कविता
सजल
कहानी
ग़ज़ल
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सांस्कृतिक कथा
चिन्तन
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में