पेड़ों पर पहरा

15-09-2023

पेड़ों पर पहरा

हेमन्त कुमार शर्मा (अंक: 237, सितम्बर द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

जंगल में रास्ते के आसपास पेड़ काटने के निशान थे। गार्ड ने देखा, “साले, आज भी हाथ से निकल गए।”

“सर, कल को मैं ही पहरा दूँ?” गार्ड के अर्दली ने कहा।

“उनके पास हथियार हुए फिर क्या करोगे?” गार्ड ने पूछा। 

“सर, आपको चुपके से फोन कर सकता हूँ। आप गाँव वालों को लेकर आ जाना।”

रात को अर्दली ने फोन मिलाया। साहब सोए रहे। अन्य कईं रातें उसकी पहरे में बीती। ना तो उसने फिर फोन मिलाया, ना ख़बर दी। अलबत्ता उसके पुराने मकान की कच्ची छत थोड़े दिन में पक्की हो गई। घर में नई मोटरसाइकिल आ गई। पेड़ पहले से भी तेज़ गति से ठूँठ बनने लगे। और गार्ड गहरी नींद में सोता रहा देसी पीकर। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कहानी
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
नज़्म
सांस्कृतिक कथा
चिन्तन
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में