दरिया–ए–दिल

 

2122    1212    22 
 
दूर जब रात भर तू था मुझसे 
बातें करता रहा कमर मुझसे
 
वो भी अपना है ग़ैर तू भी नहीं  
बेझिझक दिल की बात कर मुझसे 
 
चल रही बात तेरी मेरी यहाँ 
खुल के साँझा तू कर न डर मुझसे 
 
मंच संवाद का है, मौक़ा भी 
मैं हूँ तुझसे तू बाख़बर मुझसे 
 
मैं हूँ रहगीर राह का तेरी
राह क्यों पूछता मगर मुझसे
 
छीनकर कर न तू मुझे बेघर 
देख कुछ और माँगकर मुझसे 
 
मन की गाँठें तू खोल ऐ ‘देवी’
करती क्यों है अगर मगर मुझसे 

<< पीछे : 39. देख कर रोज़ अख़बार की सुर्ख़ियाँ आगे : 41. जीने मरने के वो मंजर एक जैसे… >>

लेखक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो