ग़ुर्बत का सूद
देवी नागरानी
नहीं चुका पाऊँगी मैं
उस बनिए के बिल को
गिरवी जिसके पास रखी है मेरी ग़ुर्बत,
यही तो मेरी पूँजी है जो निरंतर बढ़ती जा रही है
कर्ज़ के रूप में
जिसे खाती जा रही है, निगलती जा रही है
मेरी इच्छाओं की भूख! और साथ उसके
बढ़ रहा है सूद भी
हाँ सूद उन पैसों पर
जो मैंने कभी लिए ही न थे
हाँ ले आई थी पेट की ख़ातिर
दो मुट्ठी आटा, चार दाने चावल
कभी दाल तो कभी साबू दाने,
उबाल कर अपने ही ग़ुस्से के जल में
पी जाती हूँ।
पिछले कई सालों से
हाँ, गुज़रे कई सालों से लगातार
झुकते झुकते, मेरी ग़ुर्बत की कमर
अब दोहरी हो गई है
न कभी सीधी हुई, न होगी
अमीरों के आगे
कर्ज़दार थी, और सदा रहेगी!
क्या चुका पाएगी, वह कर्ज़,
हाँ, वह कर्ज़ जो ग़ुर्बत ने लिया
उस सूदख़ोर अमीरी से।
न जाने कितनी सदियाँ बीतेंगी
उसे चुकाने में
ख़ुद को आज़ाद करा पाने में!
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- अब ख़ुशी की हदों के पार हूँ मैं
- उस शिकारी से ये पूछो
- चढ़ा था जो सूरज
- ज़िंदगी एक आह होती है
- ठहराव ज़िन्दगी में दुबारा नहीं मिला
- तू ही एक मेरा हबीब है
- नाम तेरा नाम मेरा कर रहा कोई और है
- बंजर ज़मीं
- बहता रहा जो दर्द का सैलाब था न कम
- बहारों का आया है मौसम सुहाना
- भटके हैं तेरी याद में जाने कहाँ कहाँ
- या बहारों का ही ये मौसम नहीं
- यूँ उसकी बेवफाई का मुझको गिला न था
- वक्त की गहराइयों से
- वो हवा शोख पत्ते उड़ा ले गई
- वो ही चला मिटाने नामो-निशां हमारा
- ज़माने से रिश्ता बनाकर तो देखो
- आप-बीती
- कविता
- साहित्यिक आलेख
- कहानी
- अनूदित कहानी
- पुस्तक समीक्षा
- बात-चीत
- अनूदित कविता
- पुस्तक चर्चा
- बाल साहित्य कविता
- विडियो
-
- ऑडियो
-