उस शिकारी से ये पूछो

03-05-2012

उस शिकारी से ये पूछो

देवी नागरानी

उस शिकारी से ये पूछो पर कतरना भी है क्या
पर कटे पंछी बता परवाज़ भरना भी है क्या?


आशियाना ढूँढते हैं, शाख़ से बिछड़े हुए
गिरते उन पत्तों से पूछो, आशियाना भी है क्या?


अब बायाबां ही रहा है उसके बसने के लिए
घर से इक बर्बाद दिल का यूँ उखड़ना भी है क्या?


महफ़िलों में हो गई है शम्अ रौशन, देखिए
पूछो परवानों से उसपर उनका जलना भी है क्या?


वो खड़ी है बाल खोले आईने के सामने
एक बेवा का सँवरना और सजना भी है क्या?


पढ़ ना पाए दिल ने जो लिक्खी लबों पर दास्तां
दिल से निकली आह से पूछो कि लिखना भी है क्या?


जब किसी राही को कोई रहनुमां ही लूट ले
इस तरह 'देवी' भरोसा उस पे रखना भी है क्या।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो
लेखक की पुस्तकें
लेखक की अनूदित पुस्तकें