दरिया–ए–दिल

 

221    2121    1221    212
 
अपनी निगाह में न कभी ख़ुद को तोलिए
आईना कह रहा है क्या उसको टटोलिए
 
है सख़्त आज़माइशों का दौर चल पड़ा
सजदे में सर झुकाइए बस कुछ न बोलिए
 
बेदारगी का वक़्त है मिलने का है समाँ
है जागने का वक़्त ये, तुम ख़ूब सो लिए
 
हिस्से का अपने आसमाँ सब को मिला यहाँ
उड़ना अगरचे चाहो, परों को तो खोलिए
 
बेबस ज़माना होगा यूँ सोचा न था कभी
बस गर्दिशों के दौर में घबरा के रो लिए। 
 
शातिर था वो जो आदमी, गंगा गया नहीं
मनमानियों की गंगा में सब दाग़ धो लिए
 
दामन छुडाना काँटों से, बस में तो था नहीं
चुनते ही फूल हाथों में काँटे चुभो लिए
 
कितने अजीब दोस्त थे ‘देवी’ न पूछिए
वो बीच राह छोड़ मुझे आगे हो लिए
 
मैं था यतीम उनका भी कोई तो था नहीं
‘देवी’ जिधर चला था मैं, ग़म साथ हो लिए

<< पीछे : 9. इंतज़ार उसका किया था भोर तक आगे : 11. नाम मेरा मिटा दिया तूने >>

लेखक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो