खोई हुई परछाई : शौकत शोरो के कहानी संग्रह में कहानियों के किरदार अपने जज़्बात के आईने में...! 

01-06-2020

खोई हुई परछाई : शौकत शोरो के कहानी संग्रह में कहानियों के किरदार अपने जज़्बात के आईने में...! 

देवी नागरानी (अंक: 157, जून प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

संग्रह: खोई हुई परछाई, 
लेखक: शौकत हुसैन शोरो
प्रकाशक: भारती श्री प्रकाशन, 10/19, पटेल गली, विश्वास नगर, शहादरा, देहली - 110032
पन्ने: 286
कीमत: ₹450 
 

जीवन तो एक सिलसिलेवार संघर्ष है, एक जंग है। यह वह लड़ाई है जो लड़ते हुए भी कोई जीत नहीं पाया है। पर इस जद्दोज़ेहद के दौरान आशावादी विचारों वाले योद्धा प्रयास करते हुए अँधेरी सुरंगों से रोशनी को ढूँढ़ ले आने की कोशिश करते हैं और क़ामयाब भी होते हैं।

पर इसके लिए सोच में ठहराव ज़रूरी है!

पानी में हलचल हो तो अपना अक्स भी साफ़ दिखाई नहीं देखा जा सकता। सुख के झोंके, दुख की आँधियाँ मौसम के बदलाव के साथ तब्दील होकर आती जाती है। समय के साथ समस्याएँ आएँगी, समाधान ढूँढ़ने पड़ेंगे। सर्दी होगी तो हीटर का या ब्लैंकेट का बंदोबस्त करना होगा, और गर्मी में एयर कंडीशनर व् पंखे की ज़रूरत पड़ती है यह भी सोचना पड़ेगा। 

कहते हैं जब तक पानी हमारे पावों के नीचे से नहीं गुज़रता तब तक हमारे पैर गीले नहीं होते!

तो आइए आज इस मंच पर हम सिंध के अदीब श्री शौकत शौरो जनाब की कहानियों के संग्रह खोई हुई परछाई (रात का रंग-सिंधी में) दिन की रोशनी में देखें, सुनें और ज़ायका लें।

संध्या कुन्दनानी ने इस संग्रह का अनुवाद हिंदी में ’खोई हुई परछाई’ के नाम से किया और उसे मंज़रे-ए-आम पर स्थापित किया है। इस संग्रह में 46 कहानियाँ हैं और मैंने उनमें से कुछ कहानियों के विशिष्ठ किरदारों में औरत और मर्द किरदार की तन्हाई और धरती के दर्द को अभिव्यक्त करने की कोशिश की है। 

संग्रह में लिखी भूमिका में श्री हीरे शेवकानी जी ने कई कहानियों का विश्लेषण करते हुए उन्हें Low key symphony की लहरों के साथ तुलना की है। 

शब्दों में भी शब्द संगीत होता है! पर उस संगीतात्मक लय को सुनने के लिए शोर में भी ख़ामोशी की आवाज़, उस आवाज़ की गूँज को सुनने की दरकार है। यह वह आवाज़ है जो हमें ख़ुद से, उस ताक़त से जोड़ती है जिसके हम अंश है। उस Low key symphony का आनंद लेने के लिए बहुत सारे और माध्यम भी है जो हमारे लिए हमारे भीतर हैं, और वही हमारी रहबरी करने के लिए अधीर हैं। 

क्या कभी किसी ने बाहर से अंदर का रास्ता पाया है? अपने अंदर उतर कर वह symphony सुनना इंसान के बस में है। शर्त फिर भी वही, सोच में ठहराव! थिरता की अवस्था...!

इसी कड़ी में एक कड़ी जोड़ते हुए श्री जगदीश लछानी जी ने जनाब शौकत हुसैन की कहानियों को अंतः चेतना प्रवाह (literature of stream of consciousness) के प्रभाव की बात की है।

मैं भी इस बात से सहमत हूँ, कि बहुत सी कहानियों में पराएपन, तन्हाई और ज़हनी संघर्ष के दौर में बेदिली और बेबसी का इज़हार है। इंतहाई निराशाजनक मायूसी के माहौल से गुज़रते हुए एक थका हारा इंसान जीवन से हार मानते हुए अपने सभी हथियार फेंक देता है, ऐसे जैसे जीवन में बहुत कुछ खोने के बाद कुछ भी न बचा हो।

मैंने इस विषय के लिए संग्रह से ख़ास कहानियों के किरदारों को सामने लाने की कोशिश की है। काली रात-लहू की बूँदें, सुरंग, दर्द की लौ, गुम हुई परछाई व् भूखा सौन्दर्य। 

काली रात लहू की बूँदें, कहानी पढ़ते मुझे लगा कि कहानी का किरदार अपनी ही सोच के जाल में क़ैदी होकर अपने ज़हनी यातना भोगता है। डर, तनहाई, नफ़रत के बावजूद वह एक ख़ौफ़नाक मुस्कान चेहरे पर लिए, अपनी प्रेमिका को दहशत भरे अंदाज़ में डराने का प्रयास करता है। और ख़ुद को तसल्ली देते हुए सोचता है- ’वह निश्चित ही समझती होगी कि मैं दिमाग़ का संतुलन गँवा बैठा हूँ।’ यहाँ भी किरदार अपनी ही सोच की क़ैद में उलझा हुआ है। 

भीड़ में इंसान कभी अपने आप को तन्हा समझे, कभी बेबस और कभी लाचार होकर ख़ौफ़ का शिकार बने तो समझना चाहिए कि उसकी हालत ठीक नहीं। या तो वह अपने वश में नहीं, या बहुत ज़्यादा ज़ख़्मी है- भले ही वह अपने मन में कितने भी ठहाके क्यों न लगा ले। जब वही ठहाका बाहर निकलता है तो खोखले झुनझुने की तरह बजने लगता है। किरदारों के और कई जज़्बे इसी तरह लफ़्ज़ों से झाँकते हुए अपने आप को व्यक्त कर रहे हैं। जैसे-

‘खुले दिल से हँसते-हँसते ठहाका लगाना एक ख़ुशी और बेफ़िक्री को ज़ाहिर करता है। उसके विपरीत दूसरा ठहाका होता है, जो अंदर की पीड़ा को छुपाने के लिए लगाया जाता है। यह भी एक कारण है मायूसी का…!’

मायूसी इंसान को अपने भीतर समेट लेती है, और वह अपने आप में ही सिकुड़ जाता है- उसे न किसी का साथ भाता है, न मज़ाक, न मुस्कान। इन हालत में इज़ाफ़ा तब ज़्यादा होता है जब वह बेरोज़गारी की चादर से अपने आप को ढक लेता है। उम्मीद और आसरे सभी बेमतलब के जान पड़ते हैं, बेबसी मुँह उठाकर चिढ़ाने लगती है। रिश्ते सब सौदे बन जाते हैं... लगता है ज़िंदगी ज़िंदगी नहीं सौत बन गई है!

सुरंग कहानी मैं भी शौकत शोरो का पात्र बाहरी आन-बान का मालिक है, भले ही उसकी जेब ख़ाली हो, पर ज़बरदस्ती मुस्कुराने पर उसका बस है। नौकरी बाक़ी नहीं बची, ऑफ़िस का अदना कर्मचारी हमदर्दी जताता है- पर जनाब के तेवर इस उद्धरण में देखिए-

“यह बेवकूफ़ क्या समझता है? नौकरी न होने के कारण मैं पागल जैसा हो गया हूँ?” यह है ज़िंदगी जहाँ इंसान की ज़हनी हालत शायद जीवन में मात पर मात हासिल मिलने के कारण बेवजूद हो जाती हैं। फिर बात वहीं आ कर ख़त्म होती है जहाँ से शुरू हुई- कि ’इंसान अपने ही ज़हनी विचारों का क़ैदी है’।

दर्द की लौ कहानी में भी दोनों मर्द और औरत किरदार यकसी हालत में होने के कारण एक जैसा दर्द सहते हैं, पीड़ा के पुल पार करते हैं। फ़क़त इतना ही नहीं, पाठक भी उन किरदारों के साथ हमसफ़र होकर उनके हर अहसास में शरीक होता है, वही अहसास जीता है, वही पल भोगता है। 

उसी तार से बुनी हुई है यह कहानी, जहाँ आशिक़ अपनी महबूबा रूबी से बिछड़ने के बाद तन्हाई का शिकार हो जाता है। उलझे हुए धागों की तरह उसके विचार उसे सिनेमा हॉल की ओर वक़्त काटने के लिए धकेल कर ले जाते हैं। जीवन से बेज़ार आदमी के विचार भी निराले होते हैं, मौत उसे बहुत क़रीब नज़र आती है। तन्हाई उसका मुक़द्दर बन जाती है, जब साथ देने के वादे पूरे नहीं हो पाते, या निभाए नहीं जाते। कारण जो भी हो। अपने नज़रिए से मर्द किरदार देखिए क्या सोचता है...!

“वादे झूठी गारंटी की तरह है। वादों की भला क्या अहमियत। रूबी और मैंने कितने वादे किए, क्या हुआ? आज उनका ताल्लुक़ बीते हुए कल सा है। हमारा प्यार जो कल सच था आज उसकी कोई मायने नहीं। कल जो सब कुछ था, आज कुछ भी नहीं।”

कहानी वही जो अपने आपको किरदारों के माध्यम से लिखवाती जाए और एक प्रवाह में बहते हुए झरने के समान कल-कल बहती जाए। ज़िंदगी के खुरदरे रास्तों पर चलते चलते शौकत शोरो की कहानियों के किरदार भी कभी लड़खड़ाते हैं, तो कभी गिर कर सँभल उठते हैं। कभी मौन में सिसकते हैं, तो कभी बीच रास्ते में ठहाका लगा कर अपने खोखले वजूद पर आँसू बहाते हैं। 

यह भी एक अजीब इत्तेफ़ाक है, कि 45 कहानियों के संग्रह में, कहानियाँ जो मेरे हिस्से में आई हैं, उनमें से बहुत सी कहानियों के पात्र अपनी ही ज़हनी हालात के तंग क़िले में क़ैद लगे। लगभग abstract माहौल! वही तन्हाई वही घुटन, वही मायूसी!

बस बेबसी में विचारों के क़िले को बनाना और फिर उन्हें डाह देना, इस मायूसी के सिवा उनके पास अगर कुछ बचा है तो बस सिर्फ़ आँखों में आब जो इस बात का गवाह है कि यादें कैसे उनके ज़ेहन से लिपटी हुई हैं, मन की दीवारों से चिपकी हुई हैं। 

हद से ज़्यादा एहसास और जज़्बाती होने की वज़ह से आदमी अपने आसपास के माहौल में ख़ुद को बिचारा, कमज़ोर, व् कायर क़रार कर देता है। subject to self pity...! 

लगता है तन्हाई और दुख को एक दूसरे से जुदा करना नामुमकिन है, क्योंकि ऐसे दौर में न तो शख़्स को अपने विचारों पर और न ही ख़ुद पर कोई अख़्तियार होता है।

ये है मन की पीड़ा और उसकी याचना के स्वर! उन्हीं की रौ में बहते हुए मैंने भी उनकी पीड़ा महसूस की, कुछ पलों के लिए जी। इसे मैं दिल का दर्द कहूँ, या धरती का दर्द कहूँ... सोच में हूँ... ! नारी का हृदय भी तो धरती के समान विशाल होता है, जिस में हर रंग के संस्कार और भाव भरे हुए रहते हैं।

शौकत शोरो के लेखन में भाषा का सौंदर्य, शब्दों का रख-रखाव, और गुफ़्तार की शैली भी अति सुंदर और निखार भरी है। साथ में दर्ज किये हुए मुहावरे, personification, alliteration, transferred epithet...बख़ूबी इस्तेमाल किये गए हैं। 

खोई हुई परछाई कहानी में से कुछ उद्धरण चिह्न, भाषा के सौंदर्य को अभिव्यक्त करते हुए पाए गए हैं उन्हीं में से कुछ यहाँ दर्ज हैं... 

रस्ता सुनसान और ख़ामोश है
जैसे कोई कहे कि मैं मौन पहाड़ी पर शोर भरा मंज़र देखने के लिए खड़ा था!
पहाड़ी मौन …
रास्ता सुनसान और ख़ामोश….
शोर में मंज़र का देखना और सुनना 

बचपन में हमें उस्ताद सिखाया करते थे-

I slept on a restless pillow...
मेरी बेचैनी तकिए को ट्रान्सफर की गई!
यह याद आज भी ज़हन से चिपकी हुई है।

फिर आगे गुम हुई परछाई का एक अंश-

“रास्ता अनंत है और पाँव हैं पत्थर के….!” सुंदर अभिव्यक्ति!

पत्थर के विशिष्ट लक्षण पैरों पर ट्रांसफर किये गए हैं। 

बेहद सुंदर और निखार लाने वाली भाषा पाठक को सरोबार करती है इसमें कोई शक नहीं।
आगे लिखा है-

घुटनों के ढक्कन भी पत्थर के हैं, और टाँगों में जान ही नहीं।

ऐसा क्यों होता है? कब होता है? जब इंसान के ज़हन में ग़धेरा बस जाता है, दिल दिमाग के सभी रोशनदान बंद हो जाते हैं। शौकत के शब्दों में-

’कितना अँधेरा है अपने आप को नहीं देख सकता…. नीचे.. नीचे.. और नीचे.. चारों तरफ से दबाव है!’

बेबसी की हालत में अँधेरा वजूद का हिस्सा बन जाता है। परछाई का कहीं नामोनिशान नहीं होता। बस किरदारों में एक अप्रतिमता देखने को मिलती है। वही मनोस्थिति, वही बेचारगी...!

दोनों मर्द और औरत किरदारों की तन्हाई उनकी गुफ़्तार के माध्यम से शिद्दत से महसूस की जा सकती है।

बाक़ी धरती का दर्द... दामिनी के दर्द में देखा जा सकता है। नारी की वेदना आज भी किताब के खुले पन्नों की तरह सामने हैं। आज के हालात हमारे आस-पास ही मँडराते हैं। ग़ुरबत, एक लाचारी, भूख एक नासूर!

यह दर्द नारी के हिस्से में आता है। अलग-अलग परिस्थितियों की शिकार औरत, कभी बच्चों के लिए ख़ुद को क़ुर्बान करती है, तो कभी बीमार पति की दवा-दारु के लिए दूसरे मर्द की रखैल बनकर रहती है। 

- पेट की भूख उससे वह सब कुछ कराती है, जिसे देखकर यक़ीनन धरती के सीने में भी दरारें पड़ती होंगी। सीता माता भी धरती में समा गई, पर फिर राम के आग़ोश में नहीं जा पाई।

किसी ने खूब कहा है-

मुझे कहाँ मालूम था सुख और उम्र की आपस में बनती नहीं
कड़ी मेहनत के बाद सुख को घर ले आया तो उम्र रूठ गई!

तरक़्क़ी के बावजूद शायद अग्नि परीक्षा आज भी औरत के हिस्से में ज़्यादा पाई जाती है। 

भूखा सौन्दर्य नामक कहानी में चार बच्चों की माँ ‘अनार गुल’ अपने छोटे बच्चे को दूध पिलाकर अपने ख़रीदार के कमरे में आकर पलंग पर लेट जाती है- एक बेजान बुत की तरह, फ़क़त सौ रुपयों की ख़ातिर। 

ग़ुरबत उसकी लाचारी और बेबसी बन गई!
फिर वही बात- भूख जो कराये वह कम है। 

पैसे की खनक क्या कुछ नहीं ख़रीद लेती...ये ज़मीरों की बातें हैं, सौदागरों के शहर में आए दिन देखने- सुनने को मिलती हैं। 

कहानी में ख़रीदार का उस औरत से सवाल यह था- “तुम्हारा पति तुम्हें कैसे दूसरे मर्द के पास छोड़ देता है?”

“पेट, बाबू साहब, भूखे पेट के दोज़ख को भी भरना है,” औरत ने दुख भरे लहजे में जवाब दिया।

भूख के कितने ही स्वरूप सामने आते हैं। इंसान तो हाड़-मास का पुतला, स्वार्थ की दहलीज़ पर अपने सुख के ख़ातिर बेबसी के मजबूर क़िले में घुसकर, क्या कुछ नहीं लूटता है, सब जानते हैं। 

इस तत्व पर कमलेश्वर जी की क़लम ख़ूब इन्साफ़ करती है, “ताज महल से ज़्यादा ख़ूबसूरत परिवार नामक संस्था का निर्माण करने वाली औरत ख़ुद उसी में घुट-घुट कर दफ़न होती है, सबके लिये सुख और शुभ तलाश करती औरत अपने ही आँसुओं के कुँओं में डूबकर आत्महत्या करती है।“

इंसान का जिस्म है, ज़हन है, फिर भी वह बेबस है। उसके अंदर की महरूमियाँ निरंतर बहते हुए पानी की तरह रवां होती हैं। भला पानी के प्रभाव को भी कभी तिनका रोक पाया है?

ज़िंदगी को बेनक़ाब करना कितना कठिन है?

शब्दों में शायद अब उतनी ऊर्जा नहीं जो महसूस किए गए जज़्बे को ज़ाहिर कर सके। किसी की आँखों में ख़ुशी की किरणें झिलमिलाती हैं तो किसी की आँखों में ग़म की तासीर देखी जाती है। महसूस किए हुए जज़्बे फिर भी शब्दों में अधूरे ही रह जाते हैं।

एक संवेदनशील दिल, दूसरे दिल के दर्द को समझ पाती है महसूस कर सकती है। उन्वान की तहों में घुसकर किरदारों के साथ हमसफ़र होते हुए मैंने भी जो महसूस किया उसे शब्दों में अभिव्यक्त किया...!

जिस दिन से उस दिल के क़रीब से गुज़रा हूँ मैं
अब तक उसी आग में ‘देवी’ जल रहा हूँ मैं 

आख़िर न कहकर एक नया आग़ाज़ कहूँ तो बेहतर होगा... हर कहानी अपने भीतर एक नई कहानी का अंकुर लिए हुए होती है, जो एक नया पौधा बन जाता है। कहानी दर कहानी यह सिलसिला चलता रहता है। साहित्य जगत में अनूदित साहित्य में सिंधी भाषा की कहानियों के किरदार भी अपनी भाषा, एवं जज़्बों को ज़ाहिर करने में पीछे नहीं हटते, इस गंगो-जमनी धारा में अपना योगदान देने में पीछे नहीं हटते। आपसे, हमसे, और खुद से संवाद करते रहते हैं...! बस... 

देवी नागरानी
10 अप्रैल 2017 (अन्तराष्ट्रीय सिंधी दिवस)

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो
लेखक की पुस्तकें
लेखक की अनूदित पुस्तकें