तू ही एक मेरा हबीब है

15-09-2025

तू ही एक मेरा हबीब है

देवी नागरानी (अंक: 284, सितम्बर द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

11212    11212
 
तू ही एक मेरा हबीब है
मेरी धड़कनों के क़रीब है
 
बड़ी मुश्किलों का है सामना
कि सभी के सर पे सलीब है
 
मेरे मर्ज़ की है शफ़ा तू ही
तू ही लाजवाब तबीब है
 
मेरी ख़्वाहिशों में शरीक तू
मेरी ज़िंदगी तू नसीब है
 
मुझे आज़माते हो बारहा
तेरी कार्रवाई अजीब है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
आप-बीती
कविता
साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो
लेखक की पुस्तकें
लेखक की अनूदित पुस्तकें