दरिया–ए–दिल


2122    1212    22
 
चलते चलते ही शाम हो जाए
मेरा वो ही क़याम हो जाए
 
फ़ैसला हो अगर मेरे हक़ में
वो ही मेरा इनाम हो जाए
 
मेरे ग़म को अवाम तक लाओ
ग़म का पैग़ाम आम हो जाए
 
हो न हो फिर तेरा मेरा मिलना
नाम तेरे ये जाम हो जाए
 
वो है नाकाम इतनी बार हुआ
कर दुआ उसका काम हो जाए
 
और बेहतर सी बात क्या होगी
कर तू बदनाम, नाम हो जाए
 
अजनबी शहर लोग और राहें
रहने का इंतज़ाम हो जाए
 
आप जैसी ग़ज़ल जो लिख पाऊँ
कुछ तो ‘देवी’ का नाम हो जाए

<< पीछे : 31. फिर कौन सी ख़ुश्बू से मिरा… आगे : 33. होती बेबस है ग़रीबी क्या करें >>

लेखक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो