दरिया–ए–दिल

2122    2122    2122    212
 
आपसे ज़्यादा नहीं तो आपसे कुछ कम नहीं
आप तो बस आप हैं, आप जैसे हम नहीं
 
गो निज़ामत आजकल की आपसी बाहम नहीं
सब उसूलों पर चलें ऐसे यहाँ आदम नहीं
 
अपनी नाकामी का दोषी जो मुझे ठहरा रहा
अपने बल पर कर सके कुछ इतना उस में दम नहीं
 
लोगों को कहते सुना है, ‘वक्त भरता जख्म है’
यह भी सच है दोस्तों,  हर जख्म का मरहम नहीं
 
हम पुरानी रीतियों को आज तक भूले कहाँ
उन उसूलों पर अमल करने का कोई ग़म नहीं
 
बाप दादा के ज़माने की हैं कुछ पाबंदियाँ
एक हो तो तोड़ भी लें, वे बहुत हैं कम नहीं
 
अब हवाएँ और हैं रुख उनके भी कुछ और हैं
मौत की ‘देवी’ खबर सुन, आँख होती नम नहीं 
 

<< पीछे : 21. आँचल है बेटियों का मैक़े का… आगे : 61. कर दे रौशन दिल को फिर से वो… >>

लेखक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो