नाम तेरा नाम मेरा कर रहा कोई और है
देवी नागरानी
2122 2122 2122 212
नाम तेरा नाम मेरा कर रहा कोई और है
ख़ालीपन जीवन हर पल भर रहा कोई और है
जीना मरना जागना सोना लगे सपना मुझे
मेरे भीतर जीते जी क्यों डर रहा कोई और है
क्या मेरी पहचान है, क्या जात क्या औक़ात क्या
नेक नामी संग मेरे कर रहा कोई और है
रफ़्ता रफ़्ता चलते चलते नक़्शे पा जो थे मिले
हम क़दम हो हर क़दम पग धर रहा कोई और है
पंख घायल है परिंदा ऊँचा उड़ सकता नहीं
बेख़बर बेकस है वो, पर बाख़बर कोई और है
तुम लिखो बिल्कुल लिखो पर यह हक़ीक़त याद हो
सोच तेरी शब्द उसमें भर रहा कोई और है
कश्ती जो लाया किनारे कौन है सब जानते
बेख़बर ‘देवी’ मगर रखता ख़बर कोई और है
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- अब ख़ुशी की हदों के पार हूँ मैं
- उस शिकारी से ये पूछो
- चढ़ा था जो सूरज
- ज़िंदगी एक आह होती है
- ठहराव ज़िन्दगी में दुबारा नहीं मिला
- तू ही एक मेरा हबीब है
- नाम तेरा नाम मेरा कर रहा कोई और है
- बंजर ज़मीं
- बहता रहा जो दर्द का सैलाब था न कम
- बहारों का आया है मौसम सुहाना
- भटके हैं तेरी याद में जाने कहाँ कहाँ
- या बहारों का ही ये मौसम नहीं
- यूँ उसकी बेवफाई का मुझको गिला न था
- वक्त की गहराइयों से
- वो हवा शोख पत्ते उड़ा ले गई
- वो ही चला मिटाने नामो-निशां हमारा
- ज़माने से रिश्ता बनाकर तो देखो
- आप-बीती
- कविता
- साहित्यिक आलेख
- कहानी
- अनूदित कहानी
- पुस्तक समीक्षा
- बात-चीत
- अनूदित कविता
- पुस्तक चर्चा
- बाल साहित्य कविता
- विडियो
-
- ऑडियो
-