दरिया–ए–दिल


221 1221 1221 122 
 
फिर कौन सी ख़ुश्बू से मिरा महका चमन है
‘ज़ख़्मी मिरे गुलज़ार के हर फूल का तन है’
 
बेताबी है देखी, न मगर ऐसी है देखी
नादान शरारत ने सिखाया ये चलन है
 
कुछ कुछ तो समझ आया सबब आज ये मुझको
कहते हैं हुनर जिसको, ये आज का फ़न है
 
बरबस ही मेरी याद से गुज़रा वो ज़माना
कुछ बंद किताबों में दिखा सूखा सुमन है
 
सपनों ने मेरी आँखों में दम तोडा है जब से 
तब से है गया चैन मेरा, सिर्फ़ चुभन है
 
नासूर न बन जाये कहीं डर है उसीका 
कल ज़ख़्म उकेरा जो अब उसकी जलन है
 
दीवाना मुझे कहता था, दीवाना था वो ‘देवी’
‘दीवान’ लिखा नाम बिना उसकी लगन है

<< पीछे : 30. चुपके से कह रहा है ख़ामोशियों… आगे : 32. चलते चलते ही शाम हो जाए >>

लेखक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो