कैसे-कैसे सेल्ज़मैन

01-07-2023

कैसे-कैसे सेल्ज़मैन

मधु शर्मा (अंक: 232, जुलाई प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

डिग्री हासिल करके भी ईमानदार, अख़बार बेच रहे, 
रातों-रात पैसा बनाने हेतु बेईमान, हथियार बेच रहे। 
 
इस कलयुग में भरोसा किस पे करें और किस पे नहीं, 
दुश्मन को बाद में, यार पहले अपने ही यार बेच रहे। 
 
कमाल तो देखें कामयाब कम्पनी के कर्मचारियों का, 
नाव हो न हो, धल्लड़े से ग्राहकों को पतवार बेच रहे। 
 
आसानी से बेवक़ूफ़ बनने वाले ऑनलाइन पर मिलेंगे, 
नक़ली माल असली बताकर जिन्हें, मक्कार बेच रहे। 
 
माँ-बीवी के गहने बेचकर जब ऐशो-आराम पूरे न हुए, 
बेझिझक अब वो पुरख़ों का बनाया घर-बार बेच रहे। 
 
पानी की तरह पैसा बहाकर पहले तो वोट ख़रीदे गये, 
गद्दी मिलते ही ग़द्दार अब, अपनी ही सरकार बेच रहे। 
 
एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं, हर धर्म में कुछ ठेकेदार, 
मौजूदगी में रब की जो मंदिर-गुरूद्वारे-मज़ार बेच रहे। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में