भारतीय भक्तों की भक्ति में मस्ती

15-04-2022

भारतीय भक्तों की भक्ति में मस्ती

मधु शर्मा (अंक: 203, अप्रैल द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

गाँवों-शहरों में प्रवचन सुनाने प्रायः कई संत आते हैं, 
बीच-बीच में मधुर-मधुर भजनों की तान लगाते हैं। 
कुछ भक्तों की ओर देख तब बहुत आश्चर्य होता है, 
भजन के चलते उनमें होती जब नृत्य-प्रतियोगिता है। 
 
केवल एक-आध अपनी मस्ती में झूमते से दिखते हैं, 
बाक़ी तो किसी बारात के बाराती कूदते से लगते हैं। 
बेटियों को नाच के लिए माताएँ भी फिर उकसाती हैं, 
तो जवान बेटियाँ उनकी बढ़चढ़ कर ठुमके लगाती हैं। 
 
वास्तविकता अब कहीं जाकर ’मधु’ की समझ में आई, 
एक सखी ने जब इस प्रदर्शन की असलियत बतलाई, 
कि कुछ संतों के प्रवचन जब टीवी पर प्रसारित होते हैं, 
इन बालाओं को देख कई रिश्तेवाले आकर्षित होते हैं। 
 
भक्ति की आड़ में भक्तों की चाल पे दाद देनी ही पड़ेगी, 
दुख होगा परन्तु संतों को जब भनक इस बात की पड़ेगी। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में