कोना-कोना कोरोना-फ़्री

15-04-2021

कोना-कोना कोरोना-फ़्री

मधु शर्मा (अंक: 179, अप्रैल द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

चलें मिलकर एक ऐसा मंच बनाएँ यारो,
जहाँ कुछ सुनें, कुछ अपनी सुनाएँ यारो।
 
कान पक गये सुन-सुनकर कोरोना कोरोना,
जड़ से यह कैसे उखड़े दिमाग़ लड़ाएँ यारो।
 
कितने ही टूट गये और कितने बिखर गये,
चलकर उन घरों को फिर से बसाएँ यारो।
 
जब तक हर कोना कोरोना-फ़्री न हो जाए,
तब तक कोई भी बड़ा जश्न न मनाएँ यारो।
 
और जो भगवान-भरोसे बैठ, बहरे बन बैठे,
उन ढीठ भैंसों के आगे बीन न बजाएँ यारो।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में