बेटी बचाओ

15-10-2021

बेटी बचाओ

मधु शर्मा (अंक: 191, अक्टूबर द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

बुज़ुर्ग पिता ने जब चोला छोड़ा,
दहाड़े मार-मार तब बेटा रोया।
उसी के यहाँ आज बेटी हुई है,
यह सुनते ही वो होश में नहीं है।
 
चोला चाहे बच्ची का नया-नया,
मारना उसको निश्चित हो गया।
बच्ची की माँ रो-रो कर दे दुहाई,
निर्दयी की बेटी क्यों बनके आई।
 
तड़पती हुई पति से वह यूँ बोली,
कब तक खेलोगे ख़ून की होली?
बेटियाँ निभाती माँ-बाप का साथ,
बेटी के ख़ून से न रँगो अपने हाथ।
 
न मेरा, न इस मासूम का क़ुसूर है,
बेटा या बेटी होना आप पे निर्भर है।
डॉक्टर समझा रहे, पड़े न पछताना,
समझो, फिर औरों को भी समझाना।
 
जान लेने वाले, जान लें यह सच्चाई,
बेटी बचाने से बेटों की होगी भलाई।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में