मेरा पहला आँसू

15-12-2023

मेरा पहला आँसू

मधु शर्मा (अंक: 243, दिसंबर द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

मेरा पहला आँसू जब गिरा, 
शर्मिन्दा हो वो मुझसे बोला
 
तुमसे किया हुआ वादा निभा न सका, 
पलकों पे ख़ुद को और टिका न सका। 
 
आँसुओं का मेरे पीछे बड़ा सा रेला था, 
ढेरों थे वो और मैं बिल्कुल अकेला था। 
कोस रहे थे बहुत मुझे वो सभी मिलकर, 
ख़ुद नहीं गिरा मैं उन्होंने मुझे धकेला था। 
 
कह रहे थे कि, 
क़िस्मत ने घिनौना कोई खेल खेला था, 
इन सखियों ने ताउम्र दुख ही झेला था। 
खिलखिला रही थीं फिर भी ऐसे दोनों, 
एयरपोर्ट न होकर जैसे कोई मेला था। 
लोग तो अक़्सर रोते हैं जब बिछुड़ते हैं, 
इनका बिछुड़ना तो कुछ अलबेला था। 
 
उन आँसुओं का गिला था, 
तू आगे टिका रहा हमारे आगे अन्धेरा था, 
हम वो मंज़र कैसे देखें, यही झमेला था। 
ख़ुद को कब तलक रोक पाते इसीलिए, 
सब्र का बाँध तोड़ हमने तूझे धकेला था। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में