दोगलापन

01-12-2023

दोगलापन

मधु शर्मा (अंक: 242, दिसंबर प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

“माँ! भाभी तो देवर की माँ समान होती हैं, तो भाभी मुझसे घूँघट क्यों करती हैं?” 

“तुम्हारे भइया को पसन्द नहीं कि हमारे यहाँ का कोई मर्द बहू का चेहरा देखे . . . चाहे वो उससे छोटा हो या बड़ा।”

कुछ माह बाद उसी भइया के साले साहब पहली बार अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ अपनी इकलौती बहन से मिलने उसके घर आये। भइया जी ने यह कहकर सलहज का घूँघट उठवा दिया, “साले साहब, यह घूँघट-वूँघट क्यों करवा रखा है? यह शहर है, तुम्हारा गाँव नहीं।”

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

स्मृति लेख
सजल
ग़ज़ल
लघुकथा
कविता
चिन्तन
हास्य-व्यंग्य कविता
किशोर साहित्य कविता
किशोर साहित्य कहानी
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता-मुक्तक
कविता - हाइकु
कहानी
नज़्म
सांस्कृतिक कथा
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
एकांकी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में