देवी के फ़ॉलोवर्स गरबा खेलते 

15-10-2025

देवी के फ़ॉलोवर्स गरबा खेलते 

मधु शर्मा (अंक: 286, अक्टूबर द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

गत दिनों नवरात्रि के दिनों में टीवी के एक चैनल पर देवी माँ के भक्तों को उल्लासपूर्वक गरबा खेलते देख मन प्रफुल्लित हो उठा। परन्तु दूसरे ही पल कुछ युवाओं की मनोदशा देख मेरी मनोदशा को बदलने में एक भी पल न लगा, और मैं कुछ सोचने पर विवश हो गयी। 

गरबा में मस्ती से झूमते उन युवाओं के प्रति सिर श्रद्धा से नहीं अपितु शर्म से झुका जा रहा था। लगभग सभी के सभी किसी भी दृष्टिकोण से देवी को पूजते दिखाई नहीं पड़ रहे थे। हाथ में मोबाइल पकड़े स्वयं की लाइव रिकॉर्डिंग करते हुए (या किसी और से करवाते हुए), मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर उस विडियो को सबसे पहले अपलोड करने की दौड़ में, वे देवी के नहीं अपितु ख़ुद के फ़ॉलोवर्स बनाने की धुन में नाचते दिख रहे थे। 

1 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
काम की बात
लघुकथा
चिन्तन
कविता
सजल
नज़्म
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता - क्षणिका
ग़ज़ल
चम्पू-काव्य
किशोर हास्य व्यंग्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कहानी
किशोर साहित्य कविता
बच्चों के मुख से
आप-बीती
सामाजिक आलेख
स्मृति लेख
कविता-मुक्तक
कविता - हाइकु
सांस्कृतिक कथा
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
एकांकी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में