मेरी अन्तिम इच्छा

15-09-2023

मेरी अन्तिम इच्छा

मधु शर्मा (अंक: 237, सितम्बर द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

जीवन-यात्रा जिस दिन उस मोड़ पर पहुँचेगी, 
आत्मा मेरी जब यह नश्वर शरीर छोड़ने लगेगी, 
चाहती हूँ मैं तब शान्तिपूर्वक व मुस्कुराती जाऊँ, 
चलें, अपनी अन्तिम इच्छा आज बतलाती जाऊँ। 
 
विनती है मेरी कि मेरे इर्द-गिर्द भीड़ नहीं लगाना, 
अर्थी उठाने हेतु किराए के चार व्यक्ति ले आना, 
बड़ी गाड़ी, न पुष्प, न ही कोई पण्डित बुलवाना, 
सादा से बक्से में रखकर मुझे श्मशान ले जाना। 
 
न क्रिया-कर्म या किसी प्रकार की पूजा करवाना, 
न भाषण का आयोजन, न ही शोकसभा रखवाना। 
हाँ, सम्भव हो तो किसी दिन टेम्स नदी चले जाना, 
मेरे प्रिय स्थल पर राख़ मेरी विसर्जित कर आना।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में