नासमझ लोग

01-04-2023

नासमझ लोग

मधु शर्मा (अंक: 226, अप्रैल प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

“देखिए तो अपने दोस्त को! कैसे ठूँस-ठूँस कर खा रहा है . . . लग ही नहीं रहा कि उसकी बीवी को गुज़रे अभी तीन-चार ही महीने हुए हैं। पति लोग तो इतनी प्यार करने वाली व ख़ूबसूरत पत्नी के जाने के बाद बरसों खाना-पीना भूल जाते हैं।” 

“अरी भागवान, किसी की निंदा करने या हँसी उड़ाने से पहले असल बात तो जान लिया करो। यह सच है कि बहुत से लोग अपनों के अचानक दुनिया छोड़ जाने पर खाना-पीना भूल जाते हैं। लेकिन कुछ अभागे मेरे इस दोस्त की तरह भी होते हैं जो किसी हादसे के बाद अत्याहार विकार (binge eating disorder) या अनियंत्रित-जुनूनी विकार (OCD) जैसी बिमारियों का शिकार हो जाते हैं।”

“मैं भी कितनी नासमझ हूँ। और अपनी मूढ़ता पर वाक़ई शर्मिंदा हूँ कि जिसके प्रति मुझे संवेदना होनी चाहिए, पीठ पीछे उसकी बुराई कर रही थी।”

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में