आभारी

मधु शर्मा (अंक: 241, नवम्बर द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

“मुझे इस तरह टोकने की बजाय तुम्हें तो मेरा आभारी होना चाहिए कि मेरी पीने की आदत को देखकर ही तो हमारा इकलौता बेटा शराब को छूता तक नहीं . . . नहीं तो वह अपना वेतन तुम्हें देने की बजाए, अपनी उम्र के दूसरे लड़कों की तरह अपना सारा पैसा शराब पर लुटा रहा होता!”

स्वयं की लत को बुरा कहने की बजाय वह अपनी पत्नी को आज रात फिर लताड़ रहा था। 

1 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में