गंदगी फैलाने का परिणाम

01-12-2021

गंदगी फैलाने का परिणाम

मधु शर्मा (अंक: 194, दिसंबर प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

आये दिन हमारे घर-गृहस्थियों, काम-काज, विद्यालयों इत्यादि से लेकर समाज तक में ऐसी-ऐसी चिंताएँ उभर कर सामने आ जाती हैं, जिन पर यदि चिंतन न किया गया तो शीघ्र ही वे कैंसर रूपी कीड़ा बनकर हमारे भीतर घर कर जायेंगी या नासूर बन इंसानियत को मिटा डालेंगी।

गंदगी फैलाने का परिणाम

ट्रैफ़िक-जैम होता देख उसने खीझ कर सिगरेट सुलगाई और कार की खिड़की खोलकर कश पर कश लगाने लगा। फिर दो मिनट के बाद जलती हुई सिगरेट वहीं खिड़की से बाहर बिना देखे फेंक दी . . . बिल्कुल उसी स्थल पर जहाँ कुछ देर पहले ही किसी दूसरी लॉरी/गाड़ी से पैट्रौल या तेल निकल कर फैला हुआ था। फिर क्या था! पल भर में ही आग लगते ही सबसे पहले उसी की कार आग की लपेट में आ गई। गर्म होने कारण ड्राइवर वाला दरवाज़ा अटक गया था। और भारी-भरकम होने के कारण वह पुरूष अपनी सीट से सरक कर साथ वाली सीट के दरवाज़े तक पहुँचना चाहकर भी पहुँच न पाया। जब तक दूसरे लोग दौड़ कर उसकी मदद करते . . . .बहुत देर हो चुकी थी।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में