मेरी मातृ-भूमि

15-08-2022

मेरी मातृ-भूमि

मधु शर्मा (अंक: 211, अगस्त द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

पूजा के कमरे में, सामने मेरे सदैव जो रहता है, 
वह तिरंगा मुझे मेरी मातृ-भूमि से जोड़े रखता है। 
 
उसे प्रणाम कर सोच का एक दरिया जो बहता है, 
सोचा आपसे साझी कर लूँ मेरी जो मनोव्यथा है। 
 
जन्म-भूमि मेरी चाहे मुझसे हज़ारों मील दूर सही, 
उससे मैं दूर कहाँ, रोम-रोम मेरा मुझसे कहता है। 
 
यहाँ रहूँ या मैं जा बसूँ धरती के किसी भी कोने में, 
मेरा भारत महान लेकिन मेरे ही भीतर तो बसता है। 
 
याद कर उसे यदि आँखों से अश्रु बह भी निकलें तो, 
हर वो आँसू पावन गंगाजल की बूँद जैसा लगता है। 
 
विमान-यात्रा से थकी-हारी जब भारत पहुँचती हूँ तो, 
मातृ-भूमि की महक से तन-मन तुरंत खिल उठता है।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में