मधु शर्मा – तीन क्षणिकाएँ – 001

15-11-2022

मधु शर्मा – तीन क्षणिकाएँ – 001

मधु शर्मा (अंक: 217, नवम्बर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

1)
न बीते हुए कल को याद करो, 
न आने वाले कल की बात करो, 
अपनी साँसों की माला पर 'मधु'
केवल प्रभु-नाम का जाप करो। 
केवल प्रभु नाम का जाप करो। 
2) 
पड़े हैं परवरदिगार आपके दर पर, 
हाथ आपका है जब तक सर पर, 
आपकी इच्छा में अब इच्छा हमारी, 
भीड़ से घिरे रखें या अकेले घर पर। 
3) 
छुपके सबसे रोती हुई वो जब छत पर आती है, 
होके बेचैन बारिश भी तब झट से थम जाती है, 
देखकर यह वो रोते-रोते अचानक मुस्कुराती है, 
इंसान न सही, क़ुदरत तो चलो साथ निभाती है। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में