असली दोस्त

01-08-2022

असली दोस्त

मधु शर्मा (अंक: 210, अगस्त प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

कुछ लोग सिर्फ़ सूरत देख नए दोस्त बनाएँ,
हम सीरत1 से मुतअस्सिर2 हो उन्हें गले लगाएँ।
 
जात-पात पूछकर ही कुछ तो हाथ मिलाते हैं,
हम हर रूह को पाक समझके पास बैठाते हैं।
 
न कीजिए ग़रूर दोस्त की दौलत या नाम पर
हमें तो छू जाये बस भोलापन और साफ़ मन।
 
नफ़ा-नुक़्सान के तराज़ू में क्यों दोस्ती तोलते,
दोस्त की आवाज़ में तो जैसे ईश्वर ही बोलते।
 
कुछ दोस्ती की आड़ में छुरा पीठ में हैं भोंकते,
लेकिन हम थक जायें तो दोस्त पीठ पे हैं ढोते।
 
न भागें उनकी सूरत-दौलत-नाम के पीछे-पीछे,  
चलें क़दम मिलाकर, रास्ते चाहे हों ऊँचे-नीचे।    
 
वह दोस्त दोस्त नहीं जो सिर्फ़ बनाए धर्म-भाई,
हमारे दोस्त हैं हिन्दू-मुस्लिम-सिख और ईसाई।
 
बनाकर सैंकड़ों दोस्त क्यों ख़ुद का दिल दुखाएँ,
चार-पाँच ही बहुत हैं जो हरदम हँसे और हँसाएँ।
 
कुछ स्वार्थी लोग होते हैं दोस्ती के नाम पे धब्बा,      
दोस्त वही जिनकी वजह से सिर सदा रहे ऊँचा।
 

  1. सीरत=चरित्र, आदत, कौशल, गुण, विशेषता, स्वभाव, प्रकृति, आदत, जीवन-चरित, अख़लाक़
  2. मुतअस्सिर= प्रभावित, जिस पर असर पड़े, जिस पर किसी बात का असर हुआ हो

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में