भयभीत भगवान

15-01-2024

भयभीत भगवान

मधु शर्मा (अंक: 245, जनवरी द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

 (प्रभु श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा था, “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥
हे अर्जुन! जब-जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है, तब-तब मैं स्वयं को प्रकट करता हूँ।” 
परन्तु सम्भवतः भगवान अब भयभीत हो गये हैं!!) 

 
देखकर दुनिया में आतंक, धर्म मर गया, 
यह देख दुनिया बनानेवाला भी डर गया। 
 
मौत के घाट उतारे जा रहे कितने निर्दोष, 
असली दोषी खुलेआम करते फिरें मौज, 
घड़ा पाप का फूटा ही नहीं जब भर गया, 
यह देख दुनिया बनानेवाला भी डर गया। 
 
“जब-जब धर्म की हानि हो प्रकट होता हूँ, 
अधर्म के बढ़ते ही मैं अवतरित होता हूँ।”
घर-घर में परन्तु अधर्म जब घर कर गया, 
यह देख दुनिया बनानेवाला भी डर गया। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में