गिफ़्ट

15-09-2022

गिफ़्ट

मधु शर्मा (अंक: 213, सितम्बर द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

“मम्मी, मम्मी! आप डैडी को छोड़ दें,” छह बरस के मयूर ने मीनल को गले लगाते हुए कहा। 

“क्यों मयूर! क्या तुम्हारे डैडी ने तुम्हें डाँटा है? कहीं तुमने फिर से तो कोई शरारात नहीं कर डाली?” 

“नहीं मम्मी! वो मेरी क्लास में जितने भी बच्चों के मॉम और डैड का जब से डिवोर्स हुआ है, उन सभी को उनके बर्थडे और क्रिसमस वग़ैरह पर अब अलग-अलग गिफ़्ट मिलते हैं . . . उनकी मम्मी की तरफ़ से भी और डैडी की तरफ़ से भी।” 

अपने छोटे से बेटे की इतने भोलेपन से कही हुई बात ने मीनल को सोचने पर विवश कर दिया कि वास्तव में जब यहाँ पश्चिमी देशों में पाँच में से तीन शादियाँ धड़ाधड़ टूट रही हैं तो बच्चों को शादी-ब्याह क्या गुड्डे-गुड़ियों का खेल जैसा नहीं लगेगा तो फिर क्या लगेगा! 

2 टिप्पणियाँ

  • 17 Oct, 2022 08:56 PM

    बाह क्या सटीक यथार्थ । आज यही चल रहा है विश्व मेँ ।

  • इसी को संस्कार कहते हैं, या फिर संगत का प्रभाव। मर्मस्पर्शी कहानी है।

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में