दीया हूँ

01-08-2021

दीया हूँ

मधु शर्मा (अंक: 186, अगस्त प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

दीया हूँ छोटा सा दोस्तो, सूरज मत दिखाओ,
उस अँधेरी कोठरी में चुपके से मुझे रख आओ,
जहाँ वो ग़रीब रात गये कुछ टटोलता रहता है,
गाँव में भेजने वास्ते पाई-पाई जोड़ता रहता है।
 
भुने चने खा, पीकर पानी तो जैसे-तैसे पेट भरे,
मेरे लिए तेल का इंतज़ाम बेचारा कहाँ से करे।
माँ-बाप की जिन आँखों का तारा कहलाता है,
रोशनी उन्हीं आँखों की वापस लाना चाहता है।
 
तुम्हारा दिया तेल और मैं दीया मिलकर जलेंगे,
उसके जीवन को भी देखना, उजाले से भर देंगे। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
किशोर साहित्य कहानी
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में