लालची लल्ली

15-10-2023

लालची लल्ली

सरोजिनी पाण्डेय (अंक: 239, अक्टूबर द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

मूल कहानी: ज़िओ लूपो; चयन एवं पुनर्कथन: इतालो कैल्विनो
अंग्रेज़ी में अनूदित: जॉर्ज मार्टिन (अंकल वुल्फ़); पुस्तक का नाम: इटालियन फ़ोकटेल्स

 

प्रिय पाठक, आज जो कहानी आपको सुनाने जा रही हूँ वह लोक कथा से अधिक ‘शिशु कथा’ है, अंत भी दुखान्त है। जीवन की सच्चाइयाँ सचमुच कड़वी होती हैं, इनके बारे में सावधान करने के लिए ‘पंचतंत्र’ के रचयिता को भी राजपुत्रों के लिए लिखी गई कहानियों में निर्दय होना पड़ा था। चलिए सुनती हूँ आपको इतालवी लोक कथा एक लालची लड़की कीः

 

एक थी लड़की, माँ की प्यारी, बहुत दुलारी नाम था उसका लल्ली। लल्ली लगती तो सबको प्यारी थी लेकिन वह बहुत लालची और भुक्खड़ लड़की थी। एक बार की बात है, विद्यालय में उत्सव मनाया जा रहा था। अध्यापिका ने सभी बच्चों को झंडियाँँ बनाने का काम दिया था। उन्होंने कहा था कि जब झंडियाँ बनाने का काम पूरा हो जाएगा, तो सभी काम करने वाले बच्चों को मालपुए खिलाए जाएँगे। लल्ली लालची होने के साथ-साथ आलसी भी थी। झंडियाँँ न बनानी पड़ें, इसके लिए वह ज़रूरत न होने पर भी बहाना बनाकर शौचालय में जा छुपी। जब लल्ली बाहर निकल कर आई तब तक झंडियाँँ तो बन ही चुकी थीं; सब बच्चों को मालपुआ भी मिल चुका था। मालपुए ख़त्म हो गए थे लल्ली को कुछ नहीं मिल पाया। 

वह घर गई और माँ को रो-रो कर सारी कहानी सुनाई कि कैसे उसे मालपुआ खाने को नहीं मिला। माँ का दिल भर आया। उसने लल्ली के लिए मालपुआ बनाने की सोची, लेकिन मालपुआ बनाने वाली कड़ाही उसके पास नहीं थी। माँ ने लल्ली को पड़ोस के भेड़िया चाचा के यहाँ से मालपुआ बनाने की कड़ाही माँग कर लाने के लिए भेज दिया। 

लल्ली ने जाकर भेड़िया चाचा का दरवाज़ा खटखटाया—

ठक ठक 
“कौन है?” अंदर से आवाज़ आई। 

“चाचा जी, मैं हूँ।”

“इतने सालों से तो मेरा दरवाज़ा किसी ने नहीं खटखटाया! तुमको क्या चाहिए?” 

“माँ ने मुझे मालपुआ बनाने की कड़ाही माँग कर लाने के लिए भेजा है।” 

“ठीक है, रुको मैं ज़रा बनियान पहन लूँ।”

ठक ठक

“रुको ज़रा मैं ज़रा पजामा पहन लूँ।”

ठक ठक 

“बस कुर्ता पहनकर आता हूँ।”

ठक ठक

“बस एक मिनट, ज़रा शॉल तो ओढ़ लूँ।”

और आख़िरकार भेड़िया चाचा ने दरवाज़ा खोला और कड़ाही लल्ली को दे दी और साथ ही वह बोले, “मैं कड़ाही तुम्हें दे रहा हूँ लेकिन अपनी माँ से कहना कि इसको मालपुओं से भरकर लौटाएगी, साथ ही थोड़ी कचौड़ियाँ और चाय भी भेज देंगी।”

“ठीक है, ठीक है, मैं आपके लिए सब कुछ लेकर आऊँगी!”

लल्ली कड़ाही घर ले आई। माँ ने ढेर सारे मालपूए लल्ली के लिए बनाए और उतने ही भेड़िया चाचा के लिए भी। रात होने से पहले माँ ने कहा, “लल्ली मालपुए, कचौड़ियाँ और चाय भेड़िया चाचा को पहुँचा आओ।”

रास्ते में भुक्खड़ लल्ली को लालच आ गया। कचौड़ियों की ख़ुश्बू से उसकी भूख और भी बढ़ गई, “क्या अच्छी ख़ुश्बू आ रही है कचौड़ियों की! मैं एक खा लेती हूँ!”

लल्ली ने एक कचौड़ी खाई, उसे बहुत स्वाद आया। फिर उसने एक और खा ली धीरे-धीरे वह सारी कचौड़ियाँ खा गई। ऐसे ही उसने एक-एक करके सारे मालपुए भी ख़त्म कर दिए। पेट जब बहुत भर गया तब उसने चाय भी पी डाली। सारे पकवान तो उसने खा लिये, लेकिन अब ख़ाली बरतन देखकर वह डर गई। उसने जल्दी से सड़क के किनारे से गोबर उठाया, उसको मालपुआ की तरह बना दिया। मिट्टी से उसने कचौड़ियाँ बनाईं और नाली का पानी केतली में भरकर पहुँच गई भेड़िया चाचा के घर। 

दरवाज़ा खटखटा कर उसने सारा सामान भेड़िया चाचा को पकड़ा दिया। 

भेड़िया चाचा भूखे थे। उन्होंने पहला निवाला मुँह में डाला और थूक कर बोले, “यह तो गोबर जैसा है।” फिर उन्होंने चाय का एक घूँट लिया और बोले, “छी छी अक्थूऽऽ, यह तो नाली का पानी लग रहा है!” जब कचौड़ी मुँह में डाली तो वह मिट्टी जैसी लगी। भेड़िया चाचा ने गरज कर लल्ली से कहा, “यह तुम मेरे लिए क्या लाई हो? आज रात में मैं तुम्हें खा जाऊँगा!”

लल्ली सिर पर पैर रखकर अपने घर की और भागी। 

घर आकर माता से बोली, “आज भेड़िया चाचा मुझे डरा रहे थे कि वह रात में मुझे खा जाएँगे!”

माँ घबरा गई। उसने घर के सारे खिड़की-दरवाज़े, यहाँ तक की दरारें भी बंद कर दीं जिससे भेड़िया घर में ना घुस सके, लेकिन रसोई के चूल्हे के ऊपर की चिमनी बंद करना वह भूल गई। रात को जब लल्ली बिस्तर में लेट गई, तब उसने घर के बाहर से भेड़िए की आवाज़ सुनी, “मैं तुम्हें खाने आ रहा हूँँ, इस समय मैं घर के बाहर हूँँ!”

उसके बाद छत से पैरों की आवाज़ आई, “मैं तुम्हें खाने आ रहा हूँँ, मैं छत पर हूँँ!”

फिर कुछ ही देर में चिमनी में से खड़खड़ाहट की आवाज़ आई और साथ ही भेड़िया बोला, “मैं तुम्हें खाने आ रहा हूँँ। मैं चिमनी में हूँँ!”

“माँ . . . माँ,” लल्ली रोते हुए बोली, “भेड़िया आ गया है!”

“रजाई के अंदर छुप जाओ बेटी,” माँ ने कहा। 

“मैं चूल्हे तक आ गया हूँँ, मैं तुम्हें खाने आ रहा हूँँ!”

डर से काँपती हुई लल्ली ने अपने को रजाई में कसकर लपेट लिया। 

“मैं तुम्हें खाने आ रहा हूँँ मैं कमरे में हूँँ!” लल्ली साँस रोक कर पड़ी थी। 

“मैं तुम्हें खाने आ रहा हूँँ। मैं चारपाई पर पहुँच गया हूँँ . . . और यह लो. . .,” कहते-कहते भेड़िए ने लल्ली को लील लिया। 

भेड़िया चाचा लालची लोगों को लील (निगल) ही लेते हैं!! 

लालच बहुत बुरी बला है! 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

अनूदित लोक कथा
कविता
सांस्कृतिक कथा
आप-बीती
सांस्कृतिक आलेख
यात्रा-संस्मरण
ललित निबन्ध
काम की बात
यात्रा वृत्तांत
स्मृति लेख
लोक कथा
लघुकथा
कविता-ताँका
सामाजिक आलेख
ऐतिहासिक
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में