लालच बतरस का
सरोजिनी पाण्डेयमूल कहानी: इल् फ्लोरेंटिनो; चयन एवं पुनर्कथन: इतालो कैल्विनो
अँग्रेज़ी में अनूदित: जॉर्ज मार्टिन (द फ़्लोरेन्टाइन); पुस्तक का नाम: इटालियन फ़ोकटेल्स
हिन्दी में अनुवाद: सरोजिनी पाण्डेय
प्रिय पाठक,
लोक कथाएँ अक़्सर ही परी कथाएँ और कल्पना लोक की होती हैं, साथ ही वे काल्पनिक चरित्रों के माध्यम से तत्कालिक समाज में मान्य मूल्यों की ओर भी संकेत करती हैं।
आज के समय में जब अधिकांश लोग अपना मूल निवास त्याग कर पलायन (??) में विश्वास रखते हैं, तब यह कहानी अपने ही शहर-गाँव से जुड़े रहने का संदेश देती हुई कैसी लगती है? बताइएगा:
एक बार की बात है, होशियारपुर नामक नगर में एक आदमी रहता था, जो बातें सुनने और करने का शौक़ीन था। हर शाम वह बाग़, बग़ीचे और बाज़ारों में घूमने-बतियाने और बातें सुनने जाता था। कुछ ही दिनों में उसे लगने लगा कि दूसरे लोग दुनिया के दूसरे देशों और शहरों की बातें करते हैं और वह सबका मुँह देखता रह जाता है, क्योंकि वह अपना शहर छोड़ कर कभी बाहर निकला ही नहीं, तो भला दूसरी जगहों की बातें करता भी तो कैसे? धीरे-धीरे उसकी बेचैनी बढ़ने लगी। आख़िरकार जब वह अपनी बलवती इच्छा के आगे हार गया तो एक दिन अपना सब कुछ बेच कर यात्रा के लिए निकल पड़ा, जिससे वह दुनिया देखे और लौटकर अपने अनुभव रस ले-लेकर सब को सुना सके।
चलते-चलते वह बहुत दूर निकल गया। जब रात हुई तो उसने एक मठ में डेरा डालने की सोची। मठ के पुजारी ने उसे शरण दे दी। रात को जब पुजारी अतिथि के साथ भोजन करने बैठा तो उसने होशियारपुरिये से बातचीत शुरू की। जब उसने सुना कि होशियारपुरिया इसलिए यात्रा पर जा रहा है कि लौटकर अपने शहर में लोगों को अपनी बातचीत में यात्रा के क़िस्से सुनाया करे तो वह बोला, “ऐसी इच्छा तो मेरे मन में भी अक़्सर उठती है। अगर तुमको एतराज़ ना हो तो मैं भी तुम्हारे साथ चलूँ?”
“यह तो बहुत अच्छा होगा,” होशियारपुरिया बोला, “एक साथी भी हो तो यात्रा का आनंद कई गुना बढ़ जाता है।”
अगली सुबह पुजारी और होशियारपुरिया साथ-साथ चल पड़े। अगली रात होने पर उन्होंने एक किसान के घर में रैन-बसेरा माँगा। किसान ने बातों-बातों में उनसे पूछ लिया कि वे कैसी यात्रा पर हैं? तो उन्होंने बता दिया कि वे इसलिए घूम रहे हैं कि अपनी यात्रा के बारे में दूसरों को कहानियाँ सुना सकें। किसान को लगा कि वह भी तो ऐसे सैर-सपाटे करना चाहता है! और अगली सुबह वह भी इन दोनों के संग चल पड़ा!
चलते-चलते जब उन्होंने लंबी दूरी तय कर ली तो एक दैत्य के महल के आगे पहुँचे।
तीनों आपस में सलाह करने लगे कि अब क्या किया जाए? रात भी हो रही थी। इस पर होशियारपुरिये ने सुझाया, “चलो द्वार खटखटाते हैं, अगर हम उससे मिल पाए तो लौटकर दैत्य के क़िस्से लोगों को सुनाया करेंगे!”
द्वार खटखटाया गया। दैत्य महल के बाहर आया और उसने इन तीनों को भीतर भी बुला लिया। जब वे भीतर आ गए तो स्वागत करने के बाद दैत्य ने कहा, “यदि आप लोग यहीं रह जाएँ तो मैं पुजारी और किसान को तो तुरंत काम पर रख लूँगा क्योंकि मंदिर में पुजारी और खेतों में किसान की ज़रूरत है। देर-सवेर इस होशियारपुरिये के लिए भी कोई न कोई काम निकल ही आएगा।”
तीनों ने आपस में मशविरा किया। इस बात में कोई शक नहीं था कि दैत्य के लिए काम करना एकदम अनोखी बात होगी। उनको दूसरों को सुनाने लायक़ बातों का तो ख़ज़ाना ही मिल जाएगा!
और फिर तीनों ने दैत्य का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
दैत्य ने उन्हें सोने की जगह दिखा दी और सारी शर्तें और काम के बारे में अगले दिन बातें करना तय हुआ।
अगले दिन सुबह दैत्य ने पुजारी से कहा, “आप मेरे साथ आइए और मंदिर के दानपात्र और हुँडिओं का हिसाब-किताब देख लीजिए।”
दोनों एक कमरे में गए और कपाट बंद कर लिया। होशियारपुरिया बेचैन हो गया। वह सब कुछ जानने को उत्सुक जो था! उसने अपनी आँखें कपाट की दरार से सटा दीं। उसने देखा कि जैसे ही पुजारी बही-खाते देखने के लिए झुका, दैत्य ने उसकी गर्दन पर पीछे से तलवार चला दी और फिर लाश को चोर दरवाज़े से बाहर लुढ़का दिया। होशियारपुरिया सोचने लगा कि इससे मज़ेदार क़िस्सा तो पूरे होशियारपुर में किसी के पास नहीं होगा। मुश्किल बस यह है कि इस कहानी पर कोई जल्दी विश्वास नहीं करेगा। कुछ देर में दैत्य इन दोनों के पास आया और बोला, “पुजारी को तो मैंने उसके काम पर लगा दिया, अब किसान की बारी है। उसको भी अपने खेतों के बारे में बता दूँ।, खसरा-खतौनी देख ले, तो उसे पता चल जाएगा कि कहाँ, कितने और किस चीज़ के खेत हैं।”
पुजारी की हालत से अनजान किसान दैत्य के साथ चल पड़ा।
दरवाज़े की दरार से इस बार भी होशियारपुरिये ने किसान को खसरा-खतौनी पर झुकते और उसकी गर्दन कट कर ज़मीन पर लुढ़कते देखा। उसका भी शव पुजारी के शव की तरह चोर-दरवाज़े से बाहर फेंक दिया गया।
होशियारपुरिये का दिल बल्लियों उछल रहा था कि इतनी सारी अनोखी घटनाओं के क़िस्से वह कैसे सुना पाएगा!!!
अचानक उसे झटका लगा और वह पसीने से भीग गया। ये सारे क़िस्से तो वह तभी सुना पाएगा जब वापस जा पाएगा!!
उसे समझ में आ गया कि अब उसकी ही तो बारी थी!
वह अपनी जान बचाकर भागने की सोच ही रहा था कि दैत्य कमरे से बाहर आया। दैत्य ने होशियारपुरिये से कहा, “किसान भी काम पर चला गया है। आओ हम तुम खाना खा लें, फिर तुम्हारे काम के बारे में सोचता हूँँ!”
दोनों खाना खाने बैठे होशियारपुरिये के गले में निवाला नीचे नहीं सरक रहा था, डर के मारे उसका बुरा हाल था। भाग निकलने की तरकीब सोचते-सोचते, बीच-बीच में वह दैत्य का चेहरा भी ताक लेता था। जैसे ही होशियारपुरिये का ध्यान दैत्य कि आँखों पर गया—यह क्या!! दैत्य एक आँख से भेंगा था। खाना ख़त्म होने पर होशियारपुरिया दैत्य से बोला, “भगवान की लीला भी ग़ज़ब है, आपके जैसे सजीले की एक आँख . . .”
दैत्य अपनी भेंगी आँख के कारण लज्जित तो रहता ही था, जब कोई दूसरा उसके बारे में कुछ कह दे, तो उसका दुख कई गुना बढ़ जाता था। वह इस बात से तिलमिला उठा। तभी होशियारपुरिये ने आगे कहा, “मैं एक बूटी के बारे में जानता हूँँ जिससे आपकी आँख ठीक हो सकती है। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने आपकी किसी फुलवारी में वह बूटी उगी हुई भी देखी है।”
“ऐसी कोई बूटी मेरे महल के आसपास है? उसे तुरंत लेकर आते हैं।”
दैत्य होशियारपुरिये को साथ लेकर महल से बाहर आया। बाहर आते हुए होशियारपुरिया बड़े ध्यान से महल का नक़्शा और चाबी रखने की जगह देखता जा रहा था कि कैसे महल से भागेगा।
बाहर बग़ीचे में आकर उसने एक घास उखाड़ ली। वे वापस अंदर आ गए।
अब होशियारपुरिया एक कटोरी में तेल लेकर, उसमें घास डालकर, पकाने लगा।
“इस दवा से आपको कुछ देर बहुत दर्द होगा,” होशियापुरिया बोला, “आप दर्द सह लेंगे न!”
“बिल्कुल सह लूँगा,” दैत्य ने जवाब दिया।
“यदि आप दवा डालते समय हिल गए और दवा इधर-उधर लग गई तो हो सकता है, दूसरी आँख भी ख़राब हो जाए। यह इलाज काफ़ी ख़तरनाक भी है। मैं सोचता हूँ कि आपको इस पत्थर की मेज़ से बाँधकर दवाई डालूँ, जिससे हिलने का ख़तरा ही ना रहे!”
अपनी भेंगी आँख ठीक कराने की चाह दैत्य में इतनी अधिक थी कि वह मेज़ से बँधने को तैयार हो गया।
दैत्य को मेज़ से अच्छी तरह, कसकर, बाँध देने के बाद होशियारपुरिये ने गर्म तेल का कटोरा दैत्य की आँख में उडे़ल दिया और आँधी की तरह महल से भाग चला। वह मन ही मन सोचकर मगन हो रहा था कि इस कहानी को सुनकर तो सारा शहर हैरान ही रह जाएगा।
दैत्य दर्द से इतनी ज़ोर से दहाड़ा कि सारा महल हिल गया। वह पत्थर की मेज़ को भी अपने साथ घसीटता हुआ होशियारपुरिये के पीछे झपटा। लेकिन उसे तुरंत यह एहसास हो गया कि भारी मेज़ के साथ वह होशियारपुरिये को कभी पकड़ नहीं पाएगा। तब उसे एक चालाकी सूझी। वह ज़ोर से चिल्लाया।
“ओ होशियारपुरी, तू मुझसे दूर क्यों भाग रहा है? इलाज कब पूरा करेगा? इसे पूरा करने के लिए क्या लेगा? क्या इस अँगूठी से तेरा काम हो जाएगा?” ऐसा कहते हुए उसने एक जादुई अँगूठी उसकी ओर उछाल दी।
“क्यों नहीं!” होशियारपुरिया बोला, “इसको तो मैं अपने साथ ले जाऊँगा और उन लोगों को दिखाऊँगा जो मेरी बातों पर भरोसा नहीं करेंगे।”
लेकिन जैसे ही उसने अँगूठी उठाकर अपनी अंगुली में डाली, उसकी अंगुली पत्थर की हो गई! एक छोटी सी पत्थर की अंगुली इतनी भारी लगने लगी कि वह ज़मीन में जम-सा गया। ऐसा लग रहा था अंगुली का वज़न कई टन हो गया है। उसने अँगूठी उतारने की भी कोशिश की, पर सब बेकार!! उधर पत्थर की मेज़ अपने साथ घसीटता हुआ दैत्य उसकी और बढ़ता आ रहा था।
मरता क्या न करता??
होशियारपुरिये ने अपनी जेब से एक छोटा सा जेब-चाकू निकाला और अंगुली ही काट कर फेंक दी! और उड़न-छू हो गया।
पत्थर की मेज़ घसीट कर आने वाला दैत्य टापता ही रह गया!
दौड़ते-गिरते-पड़ते-हाँफते किसी तरह होशियारपुरिया अपने शहर होशियारपुर पहुँचा। दुनिया की सैर करके कहानियाँ जमा करने का और उन्हें रस ले-लेकर सुनाने का उसका नशा पूरी तरह उतर चुका था . . . उसकी कटी अंगुली के बारे में जब कोई पूछता तो वह कहता, “अरे, यह तो घास काटते समय कट गई थी।”
“क़िस्से रह गए धरे धराए
लौट के बुद्धू घर को आए।”
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- अनूदित लोक कथा
-
- तेरह लुटेरे
- अधड़ा
- अनोखा हरा पाखी
- अभागी रानी का बदला
- अमरबेल के फूल
- अमरलोक
- ओछा राजा
- कप्तान और सेनाध्यक्ष
- करतार
- काठ की कुसुम कुमारी
- कुबड़ा मोची टेबैगनीनो
- कुबड़ी टेढ़ी लंगड़ी
- केकड़ा राजकुमार
- क्वां क्वां को! पीठ से चिपको
- गंध-बूटी
- गिरिकोकोला
- गीता और सूरज-चंदा
- गुनी गिटकू और चंट-चुड़ैल
- गुमशुदा ताज
- गोपाल गड़रिया
- ग्यारह बैल एक मेमना
- ग्वालिन-राजकुमारी
- चतुर और चालाक
- चतुर चंपाकली
- चतुर फुरगुद्दी
- चतुर राजकुमारी
- चलनी में पानी
- छुटकी का भाग्य
- जग में सबसे बड़ा रुपैया
- ज़िद के आगे भगवान भी हारे
- जादू की अँगूठी
- जूँ की खाल
- जैतून
- जो पहले ग़ुस्साया उसने अपना दाँव गँवाया
- तीन अनाथ
- तीन कुँवारियाँ
- तीन छतों वाला जहाज़
- तीन महल
- दर्दीली बाँसुरी
- दासी माँ
- दूध सी चिट्टी-लहू सी लाल
- दैत्य का बाल
- दो कुबड़े
- नाशपाती वाली लड़की
- निडर ननकू
- नेक दिल
- पंडुक सुन्दरी
- परम सुंदरी—रूपिता
- पहले राही को ब्याही राजकुमारियाँ
- पाँसों का खिलाड़ी
- पिद्दी की करामात
- प्यारा हरियल
- प्रेत का पायजामा
- फनगन की ज्योतिष विद्या
- बहिश्त के अंगूर
- भाग्य चक्र
- भोले की तक़दीर
- मंत्रित महल
- महाबली बलवंत
- मिर्चा राजा
- मूर्ख मैकू
- मूस और घूस
- मेंढकी दुलहनिया
- मोरों का राजा
- मौन व्रत
- राजकुमार-नीलकंठ
- राजा और गौरैया
- रुपहली नाक
- लम्बी दुम वाला चूहा
- लालच अंजीर का
- लालच बतरस का
- लालची लल्ली
- लूला डाकू
- वराह कुमार
- वानर महल
- विधवा का बेटा
- विनीता और दैत्य
- शाप मुक्ति
- शापित
- संत की सलाह
- सर्प राजकुमार
- सात सिर वाला राक्षस
- सुनहरी गेंद
- सुप्त सम्राज्ञी
- सूर्य कुमारी
- सेवक सत्यदेव
- सेवार का सेहरा
- स्वर्ग की सैर
- स्वर्णनगरी
- ज़मींदार की दाढ़ी
- ज़िद्दी घरवाली और जानवरों की बोली
- ललित निबन्ध
- सामाजिक आलेख
- दोहे
- चिन्तन
- कविता
-
- अँजुरी का सूरज
- अटल आकाश
- अमर प्यास –मर्त्य-मानव
- एक जादुई शै
- एक मरणासन्न पादप की पीर
- एक सँकरा पुल
- करोना काल का साइड इफ़ेक्ट
- कहानी और मैं
- काव्य धारा
- क्या होता?
- गुज़रते पल-छिन
- जीवन की बाधाएँ
- झीलें—दो बिम्ब
- तट और तरंगें
- तुम्हारे साथ
- दरवाज़े पर लगी फूल की बेल
- दशहरे का मेला
- दीपावली की सफ़ाई
- दोपहरी जाड़े वाली
- पंचवटी के वन में हेमंत
- पशुता और मनुष्यता
- पारिजात की प्रतीक्षा
- पुराना दोस्त
- पुरुष से प्रश्न
- बेला के फूल
- भाषा और भाव
- भोर . . .
- भोर का चाँद
- भ्रमर और गुलाब का पौधा
- मंद का आनन्द
- माँ की इतरदानी
- मेरा क्षितिज खो गया!
- मेरी दृष्टि—सिलिकॉन घाटी
- मेरी माँ
- मेरी माँ की होली
- मेरी रचनात्मकता
- मेरे शब्द और मैं
- मैं धरा दारुका वन की
- मैं नारी हूँ
- ये तिरंगे मधुमालती के फूल
- ये मेरी चूड़ियाँ
- ये वन
- राधा की प्रार्थना
- वन में वास करत रघुराई
- वर्षा ऋतु में विरहिणी राधा
- विदाई की बेला
- व्हाट्सएप?
- शरद पूर्णिमा तब और अब
- श्री राम का गंगा दर्शन
- सदाबहार के फूल
- सागर के तट पर
- सावधान-एक मिलन
- सावन में शिव भक्तों को समर्पित
- सूरज का नेह
- सूरज की चिंता
- सूरज—तब और अब
- सांस्कृतिक कथा
- आप-बीती
- सांस्कृतिक आलेख
- यात्रा-संस्मरण
- काम की बात
- यात्रा वृत्तांत
- स्मृति लेख
- लोक कथा
- लघुकथा
- कविता-ताँका
- ऐतिहासिक
- विडियो
-
- ऑडियो
-